• Fri. Nov 22nd, 2024

बिलासपुर की नौशीन ने जीता मिस बिलासपुर का खिताब

Byjanadmin

Oct 11, 2018

कम समय में इतना बेहतर कार्यक्रम करवाना वास्तव में बहुत बड़ी उपलब्धि : शालू ठाकुर

मीडिया विजन द्वारा बिलासपुर के पूर्णम मॉल में आयोजित करवाइ्र गई सौंदर्य प्रतियोगिता



जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

कम समय में इतना बेहतर कार्यक्रम करवाना वास्तव में बहुत बड़ी उपलब्धि है और बिलासपुर में ऐसी शुरूआत वास्तव में तारीफ के काबिल है। यह बात बतौर मुख्य अतिथि मिसेज इंडिया आई एम पी टूरिज्म वर्ल्ड वाइड खिताब की विजेता शालू ठाकुर ने कही। वह मीडिया विजन द्वारा बिलासपुर के पूर्णम मॉल में आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता के शुभारंभ पर बोल रहीं थीं।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बिलासपुर में बहुत कम होते हैं लेकिन अब इसकी शुरूआत हो गई है तो आने वाले दिनों में और भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होंगे ऐसी आशा की जा सकती है। गौर रहे कि बिलासपुर के पूर्णम मॉल में मीडिया विजन द्वारा करवाई गई सौंदर्य प्रतियोगिता वास्तव में सौंदर्य प्रतियोगिता थी क्योंकि इस प्रतियोगिता में जहां मिस बिलासपुर चुनी गई वहीं मिस्टर बिलासपुर के साथ-साथ मिसेेज बिलासपुर का खिताब भी सुशोभित किया गया।

मीडिया विजन ने ऐसी प्रतिभाओं को उभारने के लिए एक मंच प्रदान किया जिन्हें अवसरों की कमी रहती है लेकिन उनमें अेलैंट की करेई कमी नहीं होती। निश्चित रूप से बिलासपुर के इस मंच पर प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं रही और बिलासपुर ने भी दिखा दिया कि हम में है दम।

जी हां इस सारी मुहिम में मीडिया विजन के सहयोगी रहे विभिन्न प्रायोजक जिनमें पूर्णम मॉल, एनआर हॉस्पिटल, सुपर मैग्नेट स्कूल, पिनाकल अकैडमी, शर्मा मोटर ड्राइविंग स्कूल, हिम अकैडमी पब्लिक स्कूल, स्किल इंडिया घुमारवीं, राजस्थान मॉडलर किचन इत्यादि । सौंदर्य प्रतियोगिता की शोभा बढ़ाई मिसेज इंडिया आई एम पी टूरिज्म वर्ल्ड वाइड खिताब की विजेता शालू ठाकुर ने जो विशेष रूप से इस प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि भी रही।

मिस बिलासपुर का खिताब बिलासपुर की ही प्यारी बच्ची नौशीन ने जीता । उसे ताज पहनाने में जहां शालू ठाकुर ने योगदान दिया वही मिस हमीरपुर रही मिस काजल भी उनके साथ रही। इस प्रतियोगिता में आरुषि फर्स्ट रनर अप रहीं तो अंकिता सेकंड रनर अप रही।

मिस्टर बिलासपुर का खिताब प्रवीण कुमार ने जीता फर्स्ट रनर अप शुभम चंदेल रहे वही सेकंड रनर अप मिस्टर यश को चुना गया । मिसेज बिलासपुर का खिताब शिवाली के नाम रहा।

इसके अलावा अमीषा को मिस यूनिवर्स, भावना को मिस कूल, मधुबाला को मिस क्रिएटिव, सुनीता को मिस डांसर, रितिका को मिस ब्यूटीफुल हेयर, काजल को मिस ब्यूटीफुल आईज, दीपिका को मिस परफेक्ट बॉडी, साक्षी को मिस कॉन्फिडेंट, नीतिका को मिस डेलिकेट, शिवानी ठाकुर को मिस चार्मिंग फेस, नेहा को मिस ब्यूटीफुल, दिशा को मिस टैलेंटेड, शिवानी चंदेल को मिस फोटोजेनिक, तथा वर्तिका को मिस क्यूट चुना गया। इस अवसर पर मीडिया विजन के संयोजक दिनेश कंवर, और राकेश परमार और मीडिया विजन के इवेंट आर्गेनाईजर सुभाष चंदेल भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *