दूसरी संध्या में रामलीला देखने को उमड़ा दर्शकों का सैलाब
पंडाल में तिल धरने तक जगह शेष नहीं बची
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
बिलासपुर नगर के डियारा सेक्टर में चल रही प्रसिद्ध श्री राम नाटक मंचन की दूसरी संध्या में भगवान श्री राम की लीला को देखने के लिए दर्शकों का सैलाब इस कदर उमड़ा कि पंडाल में तिल धरने तक जगह शेष नहीं बची थी। इस संध्या के मुखय आकर्षण दृश्य श्री राम जन्मोत्सव और ताडका वध को देखने के लिए दर्शक आठ बजे से ही पंडाल में जुटना शुरू हो गए थे। दूसरी संध्या के प्रथम दृश्य में महाराजा दशरथ को जब कुवंर उत्पन्न होने का समाचार मिलता है तो समूची अयोध्या नगरी में मंगल कार्यों में मग्न हो जाती है। वहीं भरी राजसभा में आकर विश्वामित्र दशरथ से कहते हैं कि उनकी तपस्या में ताडका, मारीच और सुबाहु उत्पात मचाते हैं इसलिए आप अपने दोनो कुंवर राम और लक्ष्मण को उनके साथ आश्रम में भेजें। काफी तर्क वितर्क के बाद महाराजा दशरथ उन्हें विश्वामित्र के साथ भेज देते हैं। ताडका का अभिनय कर रहे नितिन तांडी तथा सहयोगियों ने बीच पंडाल में आकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। जहां दोनो भ्राता ताडका का वध कर देते हैं। इसी दौरान उन्हें जनक पुत्री सीता के स्वयंवर की जानकारी मिलती है तथा वे मिथिलापुरी की ओर प्रस्थान करते हैं रास्ते में उन्हें वीरान जंगल में एक उपेक्षित आश्रम दिखाई देता है जहां प्रभु राम विश्वामित्र से इसका रहस्य पूछते हैं। विश्वामित्र बताते हैं यहां गौतम ऋषि का आश्रम हुआ करता था, एक बार इंद्र ने गौतम ऋषि का वेश धारण कर गौतम ऋषि को मिथ्या भ्रम करवाया और इंद्र उनके आश्रम में घुस गया। गौतम ऋषि को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी पत्नी आहिल्या को श्राप दिया कि तुम तब तक शिला बनकर रहोगी जब तक भगवान स्वयं तुम्हें स्पर्श नहीं कर लेते। विश्वामित्र की आज्ञा से प्रभुराम ने शिला को स्पर्श किया और पत्थर की शिला फट गई जिसमें से माता आहिल्या प्रकट हुई और श्राप मुक्त हुई। आहिल्या के किरदार को पारस गौतम ने बखूबी किया । जबकि इस राम व लक्ष्मण का किरदार नवीन सोनी और रिशु शर्मा निभा रहे हैं। इसके अलावा विश्वामित्र राजेंद्र चंदेल, सुमंत रजत कुमार, महाराजा दशरथ का किरदार सुशील पुंडीर ने निभाया।
बाक्स
दूसरी संध्या में श्री राम नाटक के पूर्व प्रधान, पूर्व निर्देशक तथा दर्जनों किरदारों को निभा चुके राम लाल पुंडीर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समिति के पदाधिकारियों ने उन्हे शॉल व टोपी पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर समिति के महासचिव मदन कुमार, निर्देशक अनिल मैहता, कोषाध्यक्ष रितेश मैहता, बृजेश कौशल व विजय कुमार मौजूद रहे।