• Tue. Nov 26th, 2024

शारदोत्सव में शुक्रवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Byjanadmin

Oct 12, 2018

राजकीय वरिष्ठ कन्या पाठशाला बिलासपुर की चांदनी प्रथम रहीं

दयानंद मॉडल स्कूल की कंचन व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला की राबिया संयुक्त रूप से द्वितीय तथा बी.पी.एस. स्कूल की इशा व पल्लवी तृतीय स्थान पर रहीं


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर

बिलासपुर के धौलरा मंदिर में चल रहे शारदोत्सव में शुक्रवार को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें निर्णायक मंडल में शिक्षाविद मोनिका वात्स्यायन व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या इंदू सां यान शामिल रहीं। मेहंदी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ कन्या पाठशाला बिलासपुर की चांदनी प्रथम, दयानंद मॉडल स्कूल की कंचन व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला की राबिया संयुक्त रूप से द्वितीय तथा बी.पी.एस. स्कूल की इशा व पल्लवी तृतीय स्थान पर रहीं।

वेशभूषा प्रतियोगिता में प्रथम तीन सथानों पर ग्लोरी पब्लिक स्कूल के कच्चों ने कब्जा जमाया

शारदोत्सव की दूसरी संध्या पर वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम तीन सथानों पर ग्लोरी पब्लिक स्कूल के कच्चों ने कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में आराध्य रत्न भारद्वाज ने प्रथम, शगुन ने द्वितीय व अक्षित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को नगर परिषद बिलासपुर के पूर्व अध्यक्ष अशीष ढिल्लों व नगर परिषद पार्षद संतोष भारद्वाज ने पुरस्कार वितरित किए। वहीं दुर्गा पूजा समिति की ओर से सभी प्रतिभागियों को भी उपहार प्रदान किए गए। इस अवसर पर ओम प्रकाश गर्ग, मोहित, दीपक शर्मा, राम पाल ठाकुर, मोहित शर्मा, अश्विनी शर्मा, प्रमोद बिट्टू, सुभद्रा नड्डा, राजेंद्र, संतोष जोशी, सतीश सोनी सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

शारदोत्सव की दूसरी संध्या पर कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे


सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राम लाल पुंडीर ने बताया कि 13 अक्तूबर को सुबह 11 बजे 8वीं से 10वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की चित्रकला प्रतियोगिता होगी। वहीं रात्रि साढ़े 7 बजे आरकेस्ट्रा व नशा मुक्ति पर लघुनाटिका का मंचन होगा। 14 अक्तूबर को सायं साढ़े 7 बजे नटराज कला सांस्कृतिक मंच की रंगारंग प्रस्तुतियां रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *