कंपनी के कुड्डी नामक स्थान पर दफ्तर में लगवा दिया ताला
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
हिप्र में सत्ता परिवर्तन के बाद बिलासपुर के विधायकों व हमीरपुर के एमपी अनुराग ठाकुर के अनावश्यक दवाब की वजह से कंपनी का कुड्डी नामक स्थान पर दफ्तर में ताला लगवा दिया। जिन ठेकेदारों ने सड़क पर कार्य किया उनका करीब 70 करोड़ रूपये आईएलएंड एफएस कंपनी के पास लंबित है। यह बात बिलासपुर में पत्रकारों से बात करते हुए पुर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने दफ्तर पर ताला लगवा दिया है। जिन युवाओं ने टिप्पर व अन्य गाडिय़ां माल ढुलाई का काफी करती थी उनको देलग में एक कार्यकर्ता ने अपना ताला लगाकर अपने कब्जे में कर लिया। आईएलएंडएफएसकंपनी के अधिकारियों ने प्रशासन से शिकायत की कि प्रशासन नेताओं के दवाब में कंपनी की मदद करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि कंपनी का कार्य बंद करके बिलासपुर के करीब एक हजार लोगों का रोजगार छीन लिया है। जब लोग जेपी नड्डा व सीएम से मिले तो कंपनी के लोग खाली हाथ लौट गए। उन्होंने कहा कि सरकार देश के महत्वपूर्ण सड़क मार्ग के बारे में चिंतित नहीं है और न ही इस सरकार को बिलासपुर के युवाओं के रोजगार की चिंता है। लोकसभा एमपी व बिलासपुर के विधायकों को आरएसएस से संबंधित लोगों को रोजगार दिलाने की चिंता है। उन्होंने कहा कि जिस चिंता में उन्होंने देश के महत्वपूर्ण रोड़ को बंद कर दिया। जो नेता चुनावों के वक्त बड़े-बड़े एनएच व फोरलेन बनाने के वायदे व दावे करते थे। उन्होंने कहा कि किरतपुर फोरलेन का कार्य बंद करवाकर बिलासपुर के युवाओं के रोजगार पर गहरी चोट मारी है और देश की तरक्की के विरोध में कार्य किया है। जिसका प्रधानमंत्री जी को संज्ञान लेकर कार्य शुरू करवाना चाहिए ताकि देश की तरक्की भी न रूके और युवाओं का रोजगार भी बहाल हो। चीन की सीमाओं पर हमारी सेनाएं अच्छी तरह लड़ सकें, उस नियत से यह महत्वपूर्ण रोड़ माननीय पूर्व पीएम मनमोहन सिंह सरकार ने शुरू किया था।