• Tue. Nov 26th, 2024

नशे के खिलाफ खुलकर कार्य करें मातृ शक्ति: जबना चौहान

Byjanadmin

Oct 12, 2018

छलकी महिला मंडल ने की ओरिएंटल फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण

साथ मिलकर सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करने का लिया संकल्प

कहा ओरिएंटल फाउंडेशन नशे के खिलाफ चलाएगी जागरूकता अभियान

जनवक्ता ब्यूरो मंडी

प्रदेश स्तरीय समाज सेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन का सदस्यता अभियान निरंतर जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को ओरिएंटल फाउंडेशन की बैठक सत्यमवे जयते महिला मंडल छलकी की सदस्यों के साथ आयोजित की गई । बैठक के दौरान महिला मंडल की तमाम सदस्यों ने ओरिएंटल फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण की और भविष्य में ओरिएंटल फाउंडेशन के बैनर तले संयुक्त रूप से समाज के उत्थान के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्य कर रही प्रदेश स्तरीय समाजसेवी संस्था ओरिएंटल फाउंडेशन को मातृशक्ति व समाज के बुद्धिजीवी लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और यह संस्था धीरे धीरे अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रही है । इसी कड़ी में शुक्रवार को विकासखंड बल्ह की दियारगी पंचायत के छलकी गांव में आयोजित बैठक के दौरान सत्यमवे जयते महिला मंडल छलकी की सदस्यों ने ओरिएंटल फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण की और भविष्य में ओरिएंटल फाउंडेशन के साथ मिलकर सामाजिक सरोकार के काम करने का संकल्प लिया । इस अवसर पर गांव की समस्याओं पर भी मंथन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए ओरिएंटल फाउंडेशन की प्रबंध निदेशक एवं देश की सबसे युवा प्रधान जबना चौहान ने महिला मंडल की सदस्यों का आह्वान किया कि वे समाज में फैल रही नशे जैसी कुरीतियों के खिलाफ खुलकर आगे आएं ताकि नशे की चपेट में फंसती जा रही युवा पीढ़ी को इस दलदल में फंसने से बचाया जा सके। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत की प्रधान तुलसी देवी ने ओरिएंटल फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा की समाज के उत्थान के लिए ऐसी संस्थाओं का होना बहुत ही जरूरी है । उन्होंने संस्था की प्रबंध निदेशक जबना चौहान और अध्यक्ष रमेश यादव को बधाई दी साथ ही भविष्य में समाजिक कार्यों में ओरिएंटल फाउंडेशन को पंचायत की ओर से भरपूर सहयोग देने का भी आश्वासन दिया । वहीं इस अवसर पर अपने संबोधन में ओरिएंटल फाउंडेशन के अध्यक्ष रमेश यादव ने कहा कि ओरिएंटल फाउंडेशन समाज के उत्थान के लिए भविष्य में जागरूकता अभियान चलाकर आम जनता को सामाजिक कुरीतियों को लेकर जागरूक करेगी। उन्होंने स्थानीय पंचायत की प्रधान तुलसी देवी और सत्यमवे जयते महिला मंडल की सदस्यों का ओरिएंटल फाउंडेशन का सहयोग करने के लिए आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *