पंडित रितेश मिश्र व रजनीश मिश्र ने जमाया रंग
अभिषेक मिश्र के तबले ने छोड़ी छाप
उपायुक्त विवेक भाटिया ने निभाई मुख्य अतिथि की भूमिका
डॉ मलिका नड्डा रहीं विशेष रूप से उपस्थित
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
हिमालयन कला एवं संस्कृति परिषद बिलासपुर द्वारा बिलासपुर में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार पदम भूषण सम्मान से नवाजे गए पंडित राजन मिश्रा एवं साजन मिश्रा के पुत्र रितेश मिश्र एवं रजनीश मिश्र जोकि शास्त्री गायन विधा के माहिर है उनकी छठी पीढ़ी को चला रहे हैं उन्हें शास्त्रीय गायन के लिए आमंत्रित किया गया था साथ ही बनारस घराने के पंडित अभिषेक मिश्रा को तबला वादन के लिए आमंत्रित किया गया वह भी ख्याति प्राप्त तबला वादक हैं और देश और प्रदेश में बहुत सारे कार्यक्रम कर चुके हैं तीन सौ वर्ष पुरानी चीजें उन्होंने तबले।पर पेश की। यह कार्यक्रम संस्था के आयोजक गोविंद घोष एवं विद्यासागर द्वारा उनके गुरु श्याम ठाकुर की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया जिनसे गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत कई शिष्यों ने संगीत की बारीकियां सीखी हैं। इस अवसर पर श्याम ठाकुर के सुपुत्र जितेंद्र ठाकुर जो महान तबला वादक अल्लाह खान साहब के शिष्य हैं उनकी पत्नी श्रीमती ईटा ठाकुर व जगदीश ठाकुर विशेष तौर पर मौजूद रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर के उपायुक्त विवेक भाटिया ने शिरकत की तथा कार्यक्रम का आनंद लिया उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम की शुरुआत बिलासपुर में पहली बार हुई है जो कि काबिले तारीफ है कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना द्वारा की गई उसके पश्चात प्रोफेसर डॉ. मीना वर्मा एवं प्रोफेसर डॉ शुक्ला शर्मा द्वारा राग मधुवंती के तहत गायन हुआ उसके उपरांत मंच पर पण्डितअभिषेक मिश्रा द्वारा बनारस घराने की तबले की प्रस्तुति की गई जिसमें तीन ताल पेश किया गया तथा उठान पेशकारा, कायदा ,टुकड़े व परण की क्रमबद्ध प्रस्तुति काबिले तारीफ थी ।अंत में पंडित रजनीश मिश्र व रीतेश मिश्र ने मारू बिहाग में विलंबित खयाल परू तेरी पईयां शुरू किया धीरे धीरे लय बढ़ाते हुए तीन ताल में रैन बिताई अलसाने छोटा ख्याल प्रस्तुत किया । जिसमें बोल बांट का काम व आलापचारी बेहद सराहनीय थी। तत्पश्चात राग देश मे दो वन्दिशें एवं तीन ताल में एक ठुमरी की वंदिश पेश की। गुरु को शुक्रिया अदा करते हुए गुरु की महिमा भजन द्वारा प्रस्तुत की ऐसा ही गुरु पायो जो राग रंग का प्याला पी ले और पिला दे कार्यक्रम में स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्ष डॉक्टर मल्लिका नड्डा, एडीएम विनय कुमार एसी टू डीसी सिद्धार्थ संतोष जितेंद्र ठाकुर इटावा ठाकुर जगदीश ठाकुर विद्यासागर जीवन कुमार हमीरपुर से नीति का मृत्युंजय रविंदर भट्टा सुशील पुंडीर चंदू राम कृष्ण कांत शुक्ला अंजना शुक्ला नवीन उर्फ जोंटी म
अनूप शर्मा राजकुमार जयराम शर्मा अनूप सिंह मस्ताना अनु मेहता रचना मेहता प्रवेश चंदेल के अलावा अन्य संगीत में रुचि रखने वाले कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे मंच संचालन सुशील पुंडीर और शालिनी शर्मा ने किया अंत में कार्यक्रम के आयोजक गोविंद घोष ने उपायुक्त विवेक भाटिया अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
पंडित अभिषेक मिश्रा के साथ तबले पर संगत डॉक्टर नीरज गांधी ने की डॉक्टर नीरज गांधी स्थानीय पीजी कॉलेज में संगीत के प्रवक्ता है