• Tue. Nov 26th, 2024

बिलासपुर के धौलरा मंदिर में चल रहा शारदोत्सव

Byjanadmin

Oct 13, 2018

चौथे नवरात्रे पर की गई मां दुर्गा के कुष्मांडा रूप की पूजा

एकलगायन प्रतियोगिता में ग्लोरी स्कूल की अराध्य जोशी प्रथम

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
बिलासपुर के धौलरा मंदिर में चल रहे शारदोत्सव यानी दुर्गा पूजा उत्सव में चौथे नवरात्रे पर मां दुर्गा के कुष्मांडा रूप की पूजा की गई। इस शारदोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पर कक्षा 6वीं से लेकर 10वीं तक के विद्यार्थियों के बीच एकलगायन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें ग्लोरी स्कूल की अराध्य जोशी प्रथम, एस.वी.एम. लखनुपर की अंजलि द्वितीय व क्रिसैंट पब्लिक स्कूल की चारू ठाकुर तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं शनिवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें निर्णायक मंडल में शिक्षाविद सुशील पुंडीर व राम लाल पुंडीर शामिल रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर ङ्क्षवग में बी.पी.एस. स्कूल बिलासपुर की अन्वेषा महाजन प्रथम, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल की अदिति ङ्क्षसह द्वितीय व एस.वी.एम. स्कूल बिलासपुर की अंजलि तृतीय स्थान पर रही।


सीनियर ङ्क्षवग में धौलरा पब्लिक स्कूल की अदिति प्रथम, डी.ए.वी. बिलासपुर की ग्लोरी नड्डा द्वितीय व आर्यन स्कूल की सृजा तृतीय स्थान पर रहीं। विजेता प्रतिभागियों को पैंशनर्ज एसोसिएशन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे.के. नड्डा व बालमुकुंद शर्मा ने पुरस्कृत किया। दुर्गा पूजा समिति की ओर से सभी प्रतिभागियों को उपहार भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मोहित सां यान, दीपक शर्मा, राम पाल, मोहित शर्मा, अश्विनी शर्मा, प्रमोद बिट्टू, सुभद्रा नड्डा, राजेंद्र, संतोष जोशी, पूर्व पार्षद निर्मला राणा सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक राम लाल पुंडीर ने बताया कि 14 अक्तूबर को रात्रि साढ़े 7 बजे नटराज कला सांस्कृतिक मंच की रंगारंग प्रस्तुतियां रहेंगी। 15 अक्तूबर को सुबह 11 बजे योगा यास कार्यक्रम रहेगा जबकि रात्रि साढ़े 7 बजे से कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों के बीच सामूहिक धार्मिक लोकनृत्य प्रतियोगिता होगी जबकि साढ़े 8 बजे से महिला मंडल द्वारा भजन कार्यक्रम रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *