जनवक्ता हमीरपुर
शनिवार को स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक नरोतम दत्त ठाकुर ने हमीरपुर में गांधी चौक पर उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि रुपये को मजबूत करने के लिए हमें विदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल बंद करना होगा। हर शख्स स्वदेशी वस्तुओं को अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करें। कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि अभी तक विदेशी वस्तुओं का प्रभाव हमारे भौतिक जीवन पर पड़ रहा है। हम अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। इससे बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि वे स्वदेशी वस्तुओं का हम प्रयोग करें। इससे देश भी ओर उन्नति मिलेगी। जन्म से ही विदेशी पहरावे एवं विदेशी खाद्य पदार्थों का जीवन में उपयोग करते रहे थे परन्तु जब उन्हें स्वदेशी के महत्व का पता चला तो उन्होंने अपना जीवन पूर्ण रूप से बदल लिया या यूं कहें मैंने एक प्रकार की विदेशी गुलामी से छुटकारा पा लिया। स्वदेशी एक आर्थिक स्वयं सुदृढ़ता की नींव है जो कि भारत की उन्नति में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि जब एक बच्चा पैदा होता है तो सबसे पहले उसे मां का दूध पिलाया जाता है। हमारी शुरूआत कोशिश भी वहीं से शुरू होती है और यही स्वदेशी जागरण मंच का मुख्य उद्देश्य है। हमारी कोशिश यही है कि प्रत्येक भारतीय स्वदेशी को अपने जीवन में आत्मसात करे। आज भारतीय लोगों की दिनचर्या विदेशी ब्रांड एवं आडंबरों से पटी पड़ी है। इस आडंबर को खत्म करने के लिए बहुत-से व्यक्तियों ने अपने जीवन का बलिदान दे दिया जिनमें दिवंगत राजीव दीक्षित एक ज्वलंत उदाहरण हैं। उनकी सोच और विचार को फिर से जिंदा करने या यूं कहें कि उनका सपना साकार करना ही स्वदेशी जागरण मंच का उद्देश्य है। उनके साथ सतीश, कृष्ण, राजेंद्र पाल, डॉक्टर संतराम चौहान भी उपस्थित रहे