बिलासपुर लेखक संघ का 23वाँ वार्षिक समारोह व्यास सभागार कोठी चौक ( चान्दपुर ) में आयोजित किया गया । पूर्व डी जी पी हिमाचल प्रदेश आई डी भडारी , पूर्व आईएएस देव राज शर्मा और जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल इस वार्षिक समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुए । कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन और सरस्वती वन्दना से किया गया । अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर , बेज लगा कर टोपी पहना कर एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया । संघ के प्रधान रोशन लाल शर्मा ने बिलासपुर लेखक संघ की जानकारी देते हुए वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट पढी । स्मारिका और सम्मान विवरणिका का विमोचन किया गया । गुग्गा जाहरपीर पुस्तक का विमोचन देव राज शर्मा तथा बिलासपुर के दर्शनीय स्थल पुस्तक का विमोचन आई डी भण्डारी व अन्य अतिथियों ने किया । रूप शर्मा द्वारा पहाड़ी भाषा में लिखित श्री शिव महापुराण और अनिल शर्मा नील की निबंधात्मक कृति कोण – दृष्टिकोण का विमोचन जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल व अन्य अतिथियों ने किया ।
बिलासपुर लेखक संघ के वार्षिक समारोह – 2018 में व्यास साहित्य सम्मान से रूप शर्मा , व्यास जन सेवा सम्मान से सुषमा खजूरिया , हरदेई समाज सेवा सम्मान से किरण लता , मियां प्यार सिंह शिक्षा सम्मान से नानक राम , मंजूषा उत्कृष्ट सेवा सम्मान से बिमला देवी , आशुतोष नवोदित लेखन सम्मान से अनिल शर्मा नील , लौंगु राम खेल सम्मान से कुमारी अंकिता , स्वतंत्रता सेनानी ज्योति प्रकाश सम्मान से लेख राम , गणपत राम कला सम्मान से सुंदर कौंडल , हरी दास जनेऊ सम्मान से विजय राम शर्मा , सर्वाधिक उपस्थिति सम्मान से जसवंत सिंह चंदेल तथा वरिष्ठतम सदस्य सम्मान से द्वारिका प्रसाद शर्मा को अलंकृत किया गया ।
कार्यक्रम में वीर सिंह चंदेल ने मंगल ध्वनि , प्रकाश चंद शर्मा ने मोहणा गीत और सुंदर राम कौंडल व पार्टी ने गुग्गा गाथा गायन द्वारा बहुत मनोरंजन किया । नीलम चंदेल , देव राज शर्मा और आई डी भण्डारी ने उपस्थित लेखकों , कवियों और जन समूह को सम्बोधित किया ।लेखक संघ के महासचिव सुरेन्द्र मिन्हास ने धन्यवाद प्रस्ताव पढा । राष्ट्र गान से समारोह का समापन किया गया और सभी ने बिलासपुरी धाम का आनन्द उठाया ।