• Tue. Nov 26th, 2024

लडकों और लडकियों की आत्म रक्षा के लिए कराटे जैसे खेल अनिवार्य : सुभाष ठाकुर

Byjanadmin

Oct 14, 2018

अपने बेहतर भविष्य के लिए खेलों को कैरियर के रूप में अपनाएं खिलाडी

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
वर्तमान समय में लडकों और लडकियों की आत्म रक्षा के लिए कराटे जैसे खेल अनिवार्य है ताकि वह किसी भी मुसीबत के समय में अपनी रक्षा स्ंवय कर सके। यह उद्गार जिला कराटे एसोसिएशन संघ बिलासपुर के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के आयोजन समारोह का शुभारम्भ करते हुए स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर ने अपने सम्बोधन में प्रकट किए।
उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार खेलों तथा खिलाडियों को प्रोत्साहन देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होनें कहा कि बच्चों की खेलांे में रूचि पैदा करने के लिए ग्रामीण तथा शहरी स्तर पर खेल सुविधओं को विकसित किया जा रहा है ताकि बच्चे खेल गतिविधियों में रूचि ले और अपने बेहतर भविष्य के लिए इसे कैरियर के रूप में अपनाएं। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेहतर खिलाडियों को सरकारी नौकरियांे में भी आरक्षण दिया है।
उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर स्र्पोटस हब बनने जा रहा है हिमाचल प्रदेश में जिला बिलासपुर ही मात्र एक ऐसा जिला है जिसमें एयर स्र्पोटस, वाटर स्र्पोटस तथा ग्राउंड स्र्पोटस सभी की आपार सम्भावनाएं है। जिला में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सिन्थैटिक ट्रैक के निर्माण पर 8.54 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे है जिसके तैयार होने पर यहां नैशनल व इन्टरनैशन खेलों का आयोजन होगा। उन्होनें कहा कि इन्डोर स्टेडियम व छात्रावास के रख-रखाव के लिए प्रदेश सरकार से 1 करोड रूपये की राशि स्वीकृत करवाई गई है। उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न स्कूलों में खेल गतिविधियों को बढावा देने के लिए मल्टीपर्पज खेल मैदान निर्माण के लिए सरकार द्वारा धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है।

प्रदेश सरकार द्वारा खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अनेको योजनाएं

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अनेको योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें सरकारी नौकरियों में भी आरक्षण जा रहा है। वहीं ओलोम्पिक, एशियाड की खेलों में पदक जितने वाले खिलाड़ियों के लिए ईनामों में भी बढ़ौतरी की गई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर पर भी खेल प्रतिभाओं को खेल के क्षेत्र में निखारने के लिए खेल मेदानों का निर्माण किया जा रहा है ताकि भविष्य में उन्हें खेल के क्षेत्र में उचित मंच मिल सके वे अपने जिला, राज्य तथा देश का नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें।
इस अवसर पर सुभाष ठाकुर ने खेल गतिविधियों को बढावा देने के लिए अपनी एच्छिक निधि से जिला कराटे एसोसिएशन संघ बिलासपुर को 5 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा की।
बाॅक्स
इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुभाष ठाकुर ने वर्ष 2017 में तमिलनाडू में आयोजित राष्ट्रीय कब्बडी चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने वाली हिमाचल प्रदेश की महिला कब्बडी टीम को एमच्योर कब्बडी एसोसिएशन संघ हिमाचल प्रदेश की ओर से 12 महिला खिलाडियों को प्रत्येक खिलाडी 17-17 हजार रूपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

उपस्थिति
इस अवसर पर उपमण्डल अधिकारी घुमारवीं शशी पाल शर्मा, जिला खेल अधिकारी श्याम लाल कौण्डल, बीएमओ. घुमारवी अरविन्द टडंन, पूर्व मण्डलाध्यक्ष बृजलाल ठाकुर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढील्लो, पार्षद वन्दना गौत्तम, कृष्ण लाल उपाध्याय, ग्राम पंचायत प्रधान रघुनाथपुर प्यारे लाल, पूर्व पंचायत प्रधान बामटा नन्द लाल चौधरी, जिला कराटे सयोंजक डा. अजय, जिला कराटे अध्यक्ष एसांेसिएशन प्रकाश पजियाला, जिला कराटे संघ के प्रधान प्रवीण पजियाला, महासचिव मनोज पटियाल, उपाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार, सतपाल सिंह, विजय सिंह , अकुंश चन्देल, शशी कान्त, अमर सिंह ठाकुर के अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश एमच्योर कब्बडी एसोसिएशन संघ प्रधान श्याम लाल ठाकुर, सचिव नन्द लाल ठाकुर, सदस्य हर्ष ठाकुर, तारा चन्द, प्रैस सचिव रविन्द्र भट्टा, कृष्ण सिंह राठौर, खेम चन्द के अतिरिक्त खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडियों के अभिभावक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *