• Tue. Nov 26th, 2024

एबीवीपी की प्रांत सोशल मीडिया कार्यशाला संपन्न

Byjanadmin

Oct 14, 2018

कार्यशाला का उद्घाटन प्रांत अध्यक्ष डॉ नितिन व्यास ने दीप प्रज्वलित कर किया

जनवक्ता बिलासपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् हिमाचल प्रदेश की प्रांत सोशल मीडिया कार्यशाला सरस्वती विद्या मंदिर (बिलासपुर) में आयोजित की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् हिमाचल प्रदेश की प्रांत सोशल मीडिया कार्यशाला का उद्घाटन प्रांत अध्यक्ष डॉ नितिन व्यास, प्रांत मंत्री हेमा ठाकुर और प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख आशीष शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। प्रांत अध्यक्ष डॉ नितिन व्यास ने सोशल मीडिया की उपयोगिता पर विचार प्रकट कर कहा कि समय के साथ बदलाव लाना आवश्यक है। वर्तमान समय में सोशल मीडिया की प्रासंगिकता बहुत व्यापक है।

इस कार्यशाला में प्रदेश भर की विभिन्न इकाइयों से 70 कार्यकर्ता उपस्थित रहे

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अपने मूल सिद्धांतों को साथ लेकर समाज में हो रहे सकारात्मक बदलावों को स्वीकार कर आगे बढ़ने वाला संगठन है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यार्थी परिषद का विचार प्रभावी ढंग से समाज में लेकर जाने के विषय पर अपना व्यक्तव्य रखा। दूसरे सत्र में सोलन जिला प्रमुख डॉ पंकज ने सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों की जानकारी पावर पवाइंट प्रेजेंटेशन के साथ विस्तृत रूप में दी। तीसरे सत्र में प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख आशीष शर्मा ने वर्तमान में सोशल मीडिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की उपस्थिति और टू डू और नाट टू डू के विषय में जानकारी दी।

मिशन साहसी मेकिंग ऑफ द फीयरलैस के पोस्टर का अनावरण

प्रांत सोशल मीडिया कार्यशाला के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय अभियान मिशन साहसी मेकिंग ऑफ द फीयरलैस के पोस्टर का अनावरण प्रांत अध्यक्ष डॉ नितिन व्यास, प्रांत मंत्री हेमा ठाकुर, प्रांत संगठन मंत्री कौल नेगी और प्रांत सोशल मीडिया कार्यशाला में उपस्थित अन्य छात्रा कार्यकर्ताओं ने किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का यह अभियान हिमाचल प्रदेश में 30 अक्टूबर को शिमला जिला को छोड़कर सभी जिलों में मेगा डेमोंस्ट्रेशन के साथ संपन्न होगा। अंत में प्रांत संगठन मंत्री कौल नेगी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यशाला में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया में विद्यार्थी परिषद की उपस्थिति और ज्यादा सक्रिय व प्रभावशाली बनाने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *