अमन त्रिवेदी ने मां दुर्गा के काली मां स्वरेप की सुंदर झांकी भी निकाली
पूर्व सैनिक लच्छू राम ने सुरीला बांससुरीवादन कर सबका मन मोह लिया
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
इस शारदोत्सव की चौथी सांस्कृतिक संध्या पर वरिष्ठ नागरिक सभा के प्रधान आर.एल.शर्मा व अधिवक्ता क्रांति कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर इस सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। इस संध्या पर अमन त्रिवेदी ने मां दुर्गा के काली मां स्वरेप की सुंदर झांकी भी निकाली। यह सांस्कूति संध्या वाद्ययंत्रों को बजाने वाले कलाकारों के नाम रही। पूर्व सैनिक लच्छू राम ने सुरीला बांससुरीवादन कर सबका मन मोह लिया। वहीं जिला भाष व संस्कृति विभाग के सौजन्य से बैहरन- झंडूता से आए भगवान दास एंड पार्टी के कलाकारों ने रणङ्क्षसगा, खड़ताल, टांकी व ढोल जैसे वाद्यवृदों का वादन कर खूब तालियां बटोरी।
इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला बिलासपुर के विद्यार्थियों ने नशे के दुष्परिणामों को दर्शाती लघु नाटिका की बेहतरीन प्रस्तुति दी। लघु नाटिका में कलाकार ऋषभ ने बैस्ट एक्टर का खिताब जीता वहीं मां के अभिनय में अक्षय अपनी अभिनय प्रतिभा की छाप छोडऩे में सफल रहे। दुर्गा पूजा समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों को उपहार भी प्रदान किए गए।
दुर्गा पूजा समिति के प्रधान कृष्ण लाल ने बताया कि 15 अक्तूबर से दर्ग़ा षष्टी कल्पारंभ हो जाएगा जिसमें सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक श्रीश्री दुर्गा माता के शारदीय स्वरूप की पूजा होगी। सायं 7 बजे मां दुर्गा को आमंत्रण दिया जाएगा व उनका अधिवास भी होगा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में 15 अक्तूबर को सुबह 11 बजे योगा कार्यक्रम रहेगा। शाम साढ़े 7 बजे कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की सामूहिक धार्मिक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित होगी।