• Sat. Nov 23rd, 2024

ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों में अधोसंरचना मजबूत करने पर जोरः मुख्यमंत्री

Byjanadmin

Oct 15, 2018


जनवक्ता ब्यूरो शिमला
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार हिमाचल प्रदेश को शिक्षा का हब बनाने के लिए वचनबद्ध है। प्रदेश सरकार विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षण संस्थानों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने पर विशेष बल दे रही है। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज चम्बा जिला के किलाड़ डिग्री कॉलेज के नए भवन का उद्घाटन करने के बाद कही। कॉलेज के नए भवन के निर्माण पर 4.60 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्तूबर, 2008 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने इस नए भवन का शिलान्यास किया था, जिसके निर्माण में लगभग 10 वर्ष का समय लग गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षण व स्वास्थ्य संस्थानों में आधारभूत ढांचे को तय समय सीमा के भीतर पूरा करना सुनिश्चित बना रही है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि यह कॉलेज गुणात्मक शिक्षा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण करने के राज्य सरकार के प्रयासों में सहायक सिद्ध होगा। कॉलेज में अध्ययन करने वाले 270 छात्रों में से 170 छात्राएं हैं। राज्य सरकार इस कॉलेज में आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर सम्भव सहायता देगी। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि कॉलेज के छात्र शिक्षा व अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ-साथ शहरी क्षेत्रां में पढ़ने वाले छात्रों के साथ भी प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार नए उत्साह के साथ कार्य रही है और राज्य के लोगों की आकाक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार हिमाचल प्रदेश को देशभर में विकसित व गतिशील राज्य बनाने के प्रयास कर रही है, जिसके लिए प्रदेशवासियों का समर्थन व सहयोग आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार हिमाचल प्रदेश की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करती है। उन्होंने कहा कि हाल ही में लाहौल घाटी में बे-मौसमी बर्फवारी की वजह से सैंकड़ों स्थानीय लोग व पर्यटक फंस गए, जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए केन्द्र सरकार ने सात हैलीकॉप्टर प्रदान किए।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार पांगी और किलार घाटी को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए भारत सरकार के साथ मामला उठाएगी। इन क्षेत्रों में बेहतर संचार सुविधाएं प्रदान करने का मामला भी उचित मंच पर उठाया जाएगा।
चम्बा जिला पुलिस के अधिकारियों की ओर से पुलिस अधीक्षक मोनिका भुटुंगरू ने 10 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री ने जनता की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को शिकायतों का तुरन्त निपटारा करने के निर्देश दिए।
विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य सरकार ने नौ माह के कार्यकाल में राज्य का सन्तुलित विकास किया है। राज्य सरकार उन क्षेत्रां में भी विकास पर जोर दे रही है जो किसी न किसी कारणवश उपेक्षित रहे हैंं।
कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकण्डा, सांसद रामस्वरूप शर्मा, विधायक विक्रम जरयाल, मुख्यमंत्री के ओएसडी शिशु धर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष डी.एस. ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *