जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
70 प्लस पैंशन मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति पैशन लेने से वंचित न रहे। यह बात एडीएम विनय कुमार ने प्रशासन में दक्षता बारे आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जीरो बजट नैचुलर फार्मिंग को जिला में प्रोत्साहन देने के लिए किसानों का व्हाटसअप ग्रुप बनाएं । उन्होंने कहा कि शून्य लागत प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को को सोलर फैंसिंग की सूविधा प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत की जाएगी। शून्य लागत प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सम्बन्धित तकनीकी कर्मचारी फील्ड में जाकर किसानों को शून्य लागत प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रेरित करें।उन्होंने कहा कि (पीएमजेवाई) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए कार्ड बनाना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने उपशिक्षा निदेशक को निर्देश दिए कि घुमारवीं में बनने वाले केन्द्रीय स्कूल की सभी औपचारिकताएं तुरन्त पूरी करके अवगत करवाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने ई0ओ0 को अवैध कब्जों पर पूरी तरह से नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई अवैध कब्जे से सम्बन्धित मामला आता है तो तुरन्त ध्यान में लाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ई0 समाधान में प्राप्त जन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा सुनिश्चित बनाएं। इस मौके पर ई0 समाधान, सिंगल विंडो सिस्टम, स्वीमिंग पुल, आॅन लाईन माॅड्रन रिकाॅर्ड, के अतिरिक्त विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर एसडीएम प्रियंका वर्मा, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, डीआरओ देवी सिंह, पीओ डीआरडीए संजीत सिंह, बीडीओ गौरव घीमान के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।