• Sat. Nov 23rd, 2024

प्रख्यात रंगकर्मी प्रेम टेसु की हृदय गति रुकने से मौत

Byjanadmin

Oct 15, 2018

प्रेम टेसु के निधन पर जनवक्ता परिवार गहरी संवेदना व्यक्त करता है परमात्मा उनको अपने चरणों में स्थान दे

कवि व साहित्यकार के रूप में बना चुके थे विशेष पहचान

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
घुमारवीं में समाजसेवी के रूप में पिछले चार दशकों से विशेष पहचान बना चुके प्रेम टेसु की गत रात्रि हृदय गति रुकने से मौत हो गई । परिजनों के अनुसार गत रात्रि उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी तथा उन्हें सिविल हॉस्पिटल घुमारवीं लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । जैसे ही शहरवासियों को उनकी मौत की जानकारी प्राप्त हुई तो हर कोई उनके घर की ओर परिजनों को ढांढस बंधाने चल पड़ा ।अपनी मधुर वाणी के धनी प्रेम टेसु ना केवल सामाजिक जीवन में बल्कि रंगकर्मी के रूप में , कवि के रूप में व साहित्यकार के रूप में अपनी विशेष पहचान बना चुके थे । बताते चलें कि प्रेम टेशु ने विभिन्न मंचों पर विभिन्न प्रस्तुतियां देकर ना केवल एक रंगकर्मी के रूप में अलग पहचान बना ली थी बल्कि कवि के रूप में भी उन्होंने समाज में अमिट छाप छोड़ी है । कहलूर सांस्कृतिक परिषद अध्यक्ष रामलाल पाठक ने उनकी अचानक मौत पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि प्रेम टेसू के आकस्मिक निधन से साहित्य व कवि संगोष्ठी में उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी । उन्होंने बताया कि प्रेम टेसु ने अपने स्तर पर कई नाटक का भी मंचन किया था तथा गेटी थिएटर शिमला में भी अपनी यादगार प्रस्तुति दे चुके थे जिसके चलते उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है । साहित्यकार व कवि राम लाल पाठक ने बताया कि उनका राम नाटकों में भी विशेष योगदान रहता था तथा कई यादगार कलाकारों के रूप में वह अपनी सफल प्रस्तुति दे चुके हैं । शिक्षा जगत से प्रधानाचार्य के रूप में सेवानिवृत्त प्रेम टेसू ने राजनीतिक गतिविधियों में भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की थी । वह घुमारवीं कांग्रेस के प्रवक्ता भी रह चुके हैं तथा जब भी कोई बड़े स्तर का घुमारवीं में कार्यक्रम होता था तो मंच संचालन के लिए उन्हें जिम्मा दिया जाता था तथा मंच संचालन में भी उन्हें विशेष महारत अपनी मधुर वाणी के चलते हासिल थीं । घुमारवीं युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा ने भी उनके आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया । उन्होंने कहा कि उनका सामाजिक जीवन भी बहुत ही सरल था तथा हमेशा दूसरे के काम आने के लिए वह तत्पर रहते थे । घुमारवीं में हर वर्ष आयोजित होने वाले ग्रीष्म महोत्सव की सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे मंच संचालन में भी उनका विशेष योगदान रहता था । उन्होंने कहा कि समाजसेवी के रूप में अपनी अमिट छाप बना चुके प्रेम टेसू की कमी खलती रहेगी ।

जिला कांग्रेस ने प्रकट किया गहरा शोक

जिला कांग्रेस ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रेम टेसू के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है और शोक संतृप्त परिवार के लिए प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। प्रेम टेसू जी एक समाजसेवी, अच्छे शिक्षक, मंजे हुये कलाकार और मंच संचालक थे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ बीरू राम किशोर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव राम लाल ठाकुर, सचिव विकास ठाकुर, पूर्व विधायक डॉ बाबू राम गौतम, तिलक राज शर्मा, बंबर ठाकुर, चेयरमैन जिला परिषद अमरजीत बंगा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, उपाध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर, महासचिव गोपाल शर्मा, श्याम शर्मा, सरपाल ठाकुर, संदीप सांख्यान, कांग्रेस प्रवक्ता पवन कौशल व सचिव हेम राज ठाकुर व अन्य कांग्रेसजनों ने गहरा दुख प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *