• Mon. Nov 25th, 2024

धार्मिक लोकनृत्य प्रतियोगिता में आर्य डांस एवं म्यूजिक अकादमी प्रथम

Byjanadmin

Oct 16, 2018

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
शारदोत्सव की छठी सांस्कृतिक संध्या पर सामूहिक धार्मिक लोकनृत्य प्रतियोगिता हुई जिसमें आर्य डांस एवं यूजिक अकादमी ने प्रथम, व्यास पब्लिक स्कूल चांदपुर ने द्वितीय, डी.ए.वी. स्कूल के श्रद्धा गु्रप ने तृतीय व ग्लोरी पब्लिक स्कूल ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। इस सांस्कृतिक संध्या पर रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के पिता डा. नारायण लाल नड्डा ने मु यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने पुणे से आईं डा. मुक्ता शर्मा के साथ विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में आर.एस.एस. के प्रांत कार्यवाह किस्मत कुमार व इतिहास संकलन समिति के प्रदेश प्रतिनिधि इंद्र डोगरा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इन दोनों विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से 17 व 18 अक्तूबर को उत्तरक्षेत्रीय सांस्कृतिक कला केंद्र पटियाला के माध्यम से इन राज्यों के कलाकार शारदोत्सव में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। दुर्गा पूजा समिति की संयोजिका डा. मल्लिका नड्डा ने बताया कि 17 अक्तूबर को भजन संध्या का आयोजन होगा। इस संध्या पर उत्तरप्रदेश के भजन सम्राट प्रवीण ङ्क्षसह व कविता ङ्क्षसह अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि 18 अक्तूबर को गुजरात से आए कलाकार गरबा नृत्य, महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा कोली नृत्य व ज मू-कश्मीर के कलाकारों द्वारा रॉफ नृत्य प्रस्तुत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *