• Mon. Nov 25th, 2024

किसान जैविक खेती की कृषि पद्धतियों को अपनाएं- राजेन्द्र गर्ग

Byjanadmin

Oct 16, 2018

सामूहिक रूप से सौर उर्जा बाड लगाने के लिए 85 प्रतिशत अनुदान

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर

किसानों की बेहतरी के लिए कृषि विभाग द्वारा विकास खंड घुमारवीं में विभिन्न कृषि योजनाओं के तहत लगभग 2 करोड़ 50 लाख रूपए का उपदान दिया जा रहा है ताकि किसान आर्थिक तौर पर मजबूत बन सके। यह बात विधायक घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र राजेन्द्र गर्ग ने विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर भराड़ी में किसानों के लिए आयोजित एक दिवसीय जागरूकता शिविर में सम्बोधित करते हुए कही।

किसानों को जैविक खेती की कृषि पद्धतियों को अपनाना होगा

उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसानों को जैविक खेती की कृषि पद्धतियों को अपनाना होगा ताकि आमजन को गुणवतायुक्त पोष्टिक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा सके और वे खुशहाल जीवन जी सकें। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वस्थ स्वास्थ्य के दृष्टिगत किसानों को जैविक खेती को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी सपना है कि देश का किसान स्मृद्ध और खुशहाल हो इसके लिए किसानों के कल्याणार्थ अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं ताकि किसान इन योजनाओं को अपनाकर लाभान्वित हों सकें। उन्होंने बताया कि किसानों को ट्रैक्टर, पावर ट्रिलर और पाबर बीडर पर अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पाॅलीहाउस पुर्ननिर्माण योजना के तहत किसानों को 70 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।
उन्होंने कृषकों को आहवान करते हुए कहा कि किसान शून्य लागत प्राकृतिक खेती को आरम्भ करें। उन्होंने बताया कि शून्य लागत प्राकृतिक खेती के लिए देसी गाय की आवश्यकता है ताकि किसान इस खेती के लिए आवश्यक गोबर, गोमूत्र से जीवामृत, धनजीवामृत तथा बीजामृत का निर्माण अपने खेतों में कर सके।
उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग और उद्यान विभाग द्वारा संयुक्त रूप से योजनाएं तैयार की जा रही है। उन्होंने कृषि विभाग से कहा कि जो किसान मृदा परीक्षण से वंचित रह गए हैं उन किसानों की शीघ्र मृदा परीक्षण करवांए।

सौर उर्जा बाड लगाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 85 प्रतिशत अनुदान

उपनिदेशक कृषि डा. डीएस. पतं ने मुख्यातिथी तथा अन्य अतिथितियों का स्वागत करते हुए कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया किं मुख्य मंत्री खेत संरक्षण योजना के तहत किसानों को अपनी फसलो को जगंली जानवरो से बचाने के लिए सामूहिक तौर पर सौर उर्जा बाड लगाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 85 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा हैं तथा अकेले ही इस योजना का लाभ लेने के लिए 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।
कृषि विज्ञान केन्द्र बरठीं डा. सीमा शाह ने लोगों को पौष्टिक आहार व पोषण तथा यूको बैंक व पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने भी विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारियां दी। इस अवसर पर लगभसग 250 किसानों ने भाग लिया तथा विभाग द्वारा उन्हें रवी फसल में बीजने के लिए सब्जियों के उन्नत किस्म के बीज निशुल्क वितरित किए।
इस मौके पर घुमारवीं उपमंडल के महामंत्री सुरेश ठाकुर, राज्य किसान मोर्चा के सचिव अमरनाथ धीमान, विषयवाद विशेषज्ञ रवि शर्मा, एडीओ देवराज के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *