• Mon. Nov 25th, 2024

मुख्यमंत्री ने किया ‘द लीडरशिप’ पुस्तक का विमोचन

Byjanadmin

Oct 16, 2018

जनवक्ता ब्यूरो शिमला
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां डॉ. प्रमोद शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘द लीडरशिप’ का विमोचन किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज समाज में ग्राम पंचायत से लेकर राष्ट्र स्तर तक नेतृत्व विकास होना चाहिए, जिससे एक समृद्ध समाज की स्थापना हो सके। उन्होंने डॉ. प्रमोद शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए यह पुस्तक अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगी।
पुस्तक के बारे में डॉ. प्रमोद शर्मा ने कहा कि आज के युग में नैतिक नेतृत्व की अत्यन्त आवश्यकता है और यह पुस्तक चाणक्य, महात्मा गांधी, नारायण मूर्ति एवं स्वामी विवेकानंद आदि शंकराचार्य के नेतृत्व के मूल सिद्धान्तों को प्रतिपादित करती है। पुस्तक में मैनेजमेंट के सिद्धान्त, व्यावहारिक नेतृत्व गुण, नेतृत्व के प्रकार एवं नेतृत्व के इतिहास पर अच्छा प्रकाश डालती है।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती, सांसद वीरेन्द्र कश्यप, मुख्य सचेतक नरेन्द्र बरागटा, मेयर कुसुम सदरेट मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *