सामूहिक धार्मिक लोकनृत्य प्रतियोगिता में नवज्योति सीनियर सैकेंडरी स्कूल प्रथम
रावमापा छात्र बिलासपुर ने द्वितीय व ग्लोरी पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया
बी.डी.टी.एस. बरमाणा के महासचिव रजनीश ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
बिलासपुर के धौलरा मंदिर में चल रहे शारदोत्सव यानी दुर्गा पूजा की 7वीं संध्या की शुरूआत वायस ऑफ हिमालय का खिताब जीत चुकी बिलासपुर की उभरती हुई गायिका श्रेया शर्मा ने भजन गायन से की। वहीं इस संध्या में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की सामूहिक धार्मिक लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में नवज्योति सीनियर सैकेंडरी स्कूल ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला बिलासपुर ने द्वितीय व ग्लोरी पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता प्रतिभागियों को संयुक्त व्यापार मंडल बिलासपुर के प्रधान स्वतंत्र सां यान तथा हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद की निदेशक प्रियंता शर्मा ने पुरस्कृत किया। इस सांस्कृतिक संध्या पर नगर परिषद बिलासपुर के पार्षद नरेंद्र पंडित व बी.डी.टी.एस. बरमाणा के महासचिव रजनीश ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
एस.पी. बिलासपुर अशोक कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे
एस.पी. अशोक कुमार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा की धर्मपत्नी डा. मल्लिका नड्डा व पार्षद नरेंद्र पंडित व बी.डी.टी.एस. बरमाणा के महासचिव रजनीश ठाकुर को दुर्गा पूजा समिति के महासचिव प्रमोद शर्मा व सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक रामलाल पुंडीर ने माता की चुनियां भेंट कर स्वागत किया। संध्या का मंच संचालन अभिलाषा शर्मा व प्रवीण कुमार ने किया। इस अवसर पर दुर्गा पूजा समिति के प्रधान लाल कृष्ण लाल, बालमुकंद शर्मा, आशीष शर्मा, दीपक शर्मा, मोहित शर्मा, मोहित ,रामपाल, समिति के कोषाध्यक्ष सतीश सोनी सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।
डा. मल्लिका नड्डा ने बताया कि 18 अक्तूबर को सुबह 9 बजे श्रीश्री मां दुर्गा महानवमी विहित पूजा होगी। सुबह 11 बजे मां दुर्गा को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी व दोपहर 1 बजे महानवमी का हवन होगा। वहीं 18 अक्तूबर की संध्या पर भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से गुजरात से आए कलाकार नवरात्रों में किया जाने वाला गुजरात का प्रसिद्ध गरबा नृत्य, महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा कोली नृत्य व जम्मू-कश्मीर के कलाकारों द्वारा रॉफ नृत्य की प्रस्तुतियां दर्शकों को देखने को मिलेंगी।