ग्राम पंचायत टाली ने ’49 सीमेंट’ बैग तथा ग्राम पंचायत कौडावाला’ ने 105 सीमेंट’के बैग दिए
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
जिला बिलासपुर के चंगर में निर्मित किए जा रहे भव्य शहीद स्मारक के लिए पूरे जिला से लोग आगे आ रहे हैं। इसी अभियान के तहत दो ग्राम पंचायतों टाली (जगातखाना) तथा कौड़ावाला ने शहीद स्मारक पर सीमेंट और रेत भेंट कर सहयोग दिया।
ग्राम पंचायत टाली ग्राम पंचायत टाली (जगातखाना )से प्रधान रूप लाल, पुनीत शर्मा (जकातखाना) की तरफ से ’49 सीमेंट’ के बैग दिए गए तथा ग्राम पंचायत कौडावाला से प्रधान राम कौर ,प्रदीप कुमार ,बख्तावर सिंह, विजेंद्र वर्मा तथा अनिल वर्मा शामिल हुए। कौड़ावाला पंचायत की तरफ से ’105 सीमेंट’ के बैग दिए गए। इसके अतिरिक्त बड़गांव झंडुत्ता से कर्नल जोरावर सिंह ने अपने दादा कर्नल रंजीत सिंह चंदेल तथा परदादा लेफ्टिनेंट भाग सिंह चंदेल के नाम पर ’एक रेत का ट्रक’ सहयोग के रूप में शहीद स्मारक में दिया।
इस अवसर पर एडीएम विनय कुमार ने कहा कि जिला में चलाए जा रहे ’एक ईंट शहीद के नाम’ अभियान को जो सहयोग लोगों के द्वारा मिला है उसका परिणाम हर जगह देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि एक ईंट शहीद के नाम अभियान के तहत जिला बिलासपुर में बनाए जा रहे भव्य शहीद स्मारक के लिए लोगों द्वारा जो सहयोग दिया जा रहा है वह सराहनीय है जो शहीदों के प्रति लोगों के सम्मान को दर्शाता है।
इस मौके पर मुख्य रूप से जिला संयोजक सूबेदार मेजर प्रेम सिंह मन्हास ,मंडल संयोजक श्रीनैना देवी जी लेख राम ठाकुर, कोठीपुरा प्रधान नंद लाल ,बिलासपुर से सुरेश कुमार तथा अरुण महाजन उपस्थित रहे।