• Tue. Nov 26th, 2024

नगर पंचायत शाहतलाई में विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए व्यय किए जाएंगे 203.04 लाख रूपए : अनुराग ठाकुर

Byjanadmin

Oct 17, 2018

एकीकृत विद्युत विकास योजना के तहत विद्युत व्यवस्था को किया जाएगा मजबूत

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
नगर पंचायत शाहतलाई में अब लोगों को बिजली की कमी और लो वोल्टेज की समस्या से नही जुझना पड़ेगा। शाहतलाई नगर पंचायत की विद्युत व्यवस्था की अधोसंरचना को सुधारने के लिए 203.04 लाख रूपए की राशि व्यय की जा रही है। यह जानकारी हमीरपुर ससंदीय क्षेत्र के सासंद अनुराग ठाकुर ने ग्राम पंचायत तलाई में एकीकृत विद्युत विकास योजना (आईपीडीएस) के अंतर्गत शहरी विद्युत वितरण प्रणाली की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के कार्य का शुभारंभ करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत नगर पंचायत शाहतलाई के क्षेत्रों में विद्युत वितरण प्रणाली की व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस योजना के निर्मित होने से क्षेत्रों में आ रही कम वोलटेज़ की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि तलाई नगर में विद्युत वितरण प्रणाली के सुधार एवं आधुनिकीकरण के लिए भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना आईपीडीएस के चरण का बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई में शुभारंभ हुआ। उन्होंने कहा कि यह न केवल तलाई बल्कि बिलासपुर जिला के लिए विद्युत सुधारों में एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बिलासपुर जिला के श्री नैना देवी जी , घुमारवीं व तलाई नगरों के लिए 882.53 लाख रूपए लागत आने का अनुमान हैं जिसमें से तलाई नगर के लिए 203.04 लाख रूपए का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत तलाई नगर में 7.2 किलोमीटर नई एचटी लाईन तथा 4.5 किलोमीटर नई एलटी लाईन बिछाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि दोनों नई लाईनों के लिए ए0बी0 केवल का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 5.5 किलोमीटर एचटी लाईन व 2.1 किलोमीटर एलटी लाईन का नवीनीकरण/ संवर्द्धन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर में 4 नए ट्रासफारर्म भी लगाए जांएगे ताकि क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जा सके और आने वाले समय में उपभोक्ताओं की बढ़ती हुई विद्युत मांग को भी पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में 40 किलोवाट क्षमता के सौर उर्जा संयत्र भी इस योजना के तहत लगाए जाएंगे जिसमें तलाई में 16 किलोवाट क्षमता के सौर उर्जा संयत्र स्थापित किए जांएगें। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के विद्युत सुधारों की कड़ी में बिलासपुर नगर में भी एपीडीआरपी-2 योजना के तहत अब तक लगभग 3.50 करोड़ रूपए व्यय की जा चुके है।
उन्होंने बताया कि आईपीडीएस के तहत बिलासपुर वृत के तहत 5794 लाख रूपए की अन्य योजनाएं भी किृयान्वित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योती योजना के तहत 223.34 लाख, सिस्टम इंम्प्रूवमैंट के लिए 1126.98 लाख, जनरल सर्विस कुनेक्शन के तहत 3943.90 लाख, पुराने खम्बों को बदलने के लिए 3 सौ लाख तथा इलैक्टो मीटर को बदलने के लिए 2 सौ लाख रूपए व्यय किए जा रहे है।


उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में सौभाग्य(सहज बिजली हर घर योजना) के तहत सदर ब्लाक में 200 चिन्हित परिवारों में से 100, घुमारवीं ब्लाक में 198 में से 130 तथा झंडुता ब्लाक में 215 में से 125 परिवारों को विद्युत कुनैक्शन प्रदान किए जा चुके है। उन्होंने कहा कि शेष परिवारों को भी शीघ्र ही कुनैक्शन प्रदान किए जांएगें।
उन्होंने बताया कि बिलासपुर में एम्स हस्पताल के साथ 100 सीटों का मेडिकल कालेज तथा नर्सिंग कालेज तथा हाईड्रो इंजिनियरिंग खोला जा रहा है। उन्होंने बताया कि सांसद मोवाईल स्वास्थ सेवा के तहत लगभग 25 हजार लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच तथा दवाईयां वितरित की जा चुकी है।
विधायक झंडुता विधान संभा क्षेत्र जेआर कटवाल ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथितियों का स्वागत करते कहा कि कोटधार क्षेत्र की 20 पंचायतों के लोगों को बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 40 करोड़ रूपए की डीपीआर तैयार की गई हैं। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत के विकास में कोई भी कमी नहीं रखी जाएगी सभी पंचायतों का एक समान विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष सुभाष मिन्हास, नगर पंचायत उपाध्यक्ष बृज लाल, भाजपा महामंत्री दिनेश चंदेल, भाजपा ग्राम केन्द्र तलाई के अध्यक्ष आनद शर्मा, जिला पार्षद सदस्य वीना चंदेल, एसडीएम नवीन शर्मा, अधीक्षण अभियंता विद्युत ई0 एल.सी ठाकुर, अधिशाषी अभियंता विद्युत ई0 अनिल ठाकुर, मन्दिर न्यासी विजय शर्मा, परमजीत सिंह, राजेन्द्र सिंह, करतार चंद के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *