• Tue. Nov 26th, 2024

हिमाचल प्रदेश भाजपा लोकसभा चुनाव में 2014 का इतिहास दोहराएगी : रणधीर शर्मा

Byjanadmin

Oct 17, 2018

मोदी के व्यक्तित्व के दम पर भाजपा कांग्रेस को चारों खाने चित करेगी

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में 2014 का इतिहास दोहराएगी और प्रदेश की चारों की चारों लोकसभा सीटें जीत कर केन्द्र की भाजपा सरकार बनाने में अहम भूमिका अदा करेगी। यह बात आज बिलासपुर मे श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कही। उन्होने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतत्व के दम पर तथा बूथ स्तर तक अपने मजबूत संगठन के सहारे भाजपा कांग्रेस को चारों खाने चित करेगी। उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस अनेक गुटों में विभाजित हो चुकी है और उनकी प्रदेश प्रभारी के आने से गुटबाजी और बढी है।

शर्मा ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियॉं देख कांग्रेस पार्टी के नेता बौखला गए हैं और बौख्लाहट में तथ्यहीत ब्यानबाजी करने रहते हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने अपने 52 महीने के कार्यकाल में जहॉ आतंकवाद को निपटने के लिए सर्जीकल स्ट्राइक जैसे कडे फैसले लिए वहीं देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने हेतु नोटबन्दी व जीएसटी जैसे ऐतिहासिक फैसले देश हित में उठाऐ। बेरोजगारी दूर करने के लिए जहॉं मुद्रायोजना, प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना, स्टैन्ड अप व स्टार्ट अप योजनाऐं शुरू की वहीं गरीबी उन्मूलन के लिए प्रधानमन्त्री जनधन योजना, प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना तथा उज्जवला योजना शुरू की। आयुष्मान भारत जैसे विश्व की अद्वितीय योजना शुरू कर गरीबों को मुफत ईलाज सुविधा प्रदान की। किसानों की आय दोगुना करने की दृष्टि से समर्थन मूल्य किसान की लागत का देागुना तय करने का नियम बनाया।

उन्होने कहा कि हिमाचल भाजपा सरकार ने 70 वर्ष से उपर और 70 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले लोगों को आय सीमा की शर्त हटाकर बढी हुइ 1300 रूपये प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन देनी शुरू की और हिमाचल गृहणी सुविधा योजना से हर जाति के गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन देने की शुरूआत की। किसानों को जंगली जानवारों से राहत देने के लिए सौर उर्जा बाड लगाने में 85 प्रतिशत सबसिडी और बेसहारा पशुओं के लिए गौ-सदन व गौ- सैंक्चुअरी बनाने का निणर्य स्वागतयोग्य है। उन्होने कार्यकर्ताओं से केन्द्र व प्रदेश सरकार की इन नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश गौतम, जिला विस्तारक अनिल कौशल, मण्डलाध्यक्ष कैप्टन चौधरी राम ठाकुर, महामन्त्री प्रेमसिंह व सतदेव ने भी सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *