युद्ध में जाने की घोषणा
कुंभकरण के लाईव पांच टुकड़े देख हैरान हुए दर्शक
बृजेश कौशल, अमन गुप्ता और प्रवीण के अभिनय ने मनवाया लोहा
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
मैं जानता हूं कि सीता धरती पुत्री है तथा राम भगवान की अवतार है, मैं ये भी जानता हूं कि मेरे दसों शीश धरती पर कट कर गिरने वाले हैं फिर भी मैं सीता जी को सादर नहीं लौटाऊंगा। यह संवाद बिलासपुर की ऐतिहासिक राम नाटक में जब रावण का दमदार अभिनय कर रहे बृजेश कौशल ने कहे तो समूचे पंडाल में खामोशी छा गई। रावण के सभी संवादों को लोगों ने बड़ी गौर से सुनकर आनंद उठाया तथा तालियां बजाकर अभिनेता बृजेश कौशल की तारीफ की। वहीं बिलासपुर नगर के डियारा सेक्टर में चल रही ऐतिहासिक श्री राम नाटक मंचन की आठवीं संध्या में कुंभकरण वध दृश्य को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ा। दर्शक समय से पूर्व में पंडाल में पहुंच चुके थे। इस दृश्य में तकनीक का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने कुंभकरण के पांच टुकड़े कर दर्शकों को हैरान कर दिया।
मंच प्रभारी संजय कंडेरा तथा सहयोगियों की कड़ी मेहनत द्वारा तैयार किए गए इस दृश्य में कुंभकरण का अभिनय कर रहे संदीप सैंडी ने पूरा न्याय किया। युद्ध के लिए जब कुंभकरण रणभूमि में आते हैं तो वानर सेना में भगदड़ मच जाती है फिर प्रभु राम कुंभकरण का अंत करते हैं। दूसरे दृश्य में लक्ष्मण मेघनाद का वध करते हैं तथा उसका शीश काटकर अपने साथ ले जाते हैं। वहीं लंका में शोक के माहौल में रावण की पत्नी मंदोदरी रावण को बहुत समझाने का प्रयास करती है कि अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है आप सीता को सादर लौटा दो क्योंकि राम व लक्ष्मण को कोई साधारण मानव नहीं होकर कोई देव अवतार है। सुलोचना का अभिनय कर रहे अमन गुप्ता और मंदोदरी का अभिनय कर रहे प्रवीण कुमार ने अपनी दमदार अदाकारी से सभी का मन मोह लिया। वहीं इस संध्या में राम का अभिनय नवीन सोनी, लक्ष्मण रिशु शर्मा, कुभंकरण संदीप गुप्ता, रावण बृजेश कौशल, मेघनाद नितिन, विभिषण रजत कुमार, हनुमान राजेंद्र चंदेल, सुग्रीव गिरीश, विलोमा शुभम कुमार, अंगद पारस गौतम, जावंत अंशुल प्रजापति ने निभाया।
बाक्स…..
श्री राम नाटक समिति बिलासपुर के तत्वावधान आगामी 19 अक्तूबर को मैंहदी रचाओ, रंगोली और फैंसी ड्रैस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए प्रतियोगिता प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को होने वाले इस कार्यक्रम में फैंसी ड्रैस में उपकनिष्ठ, कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के बच्चे भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि मैंहदी रचाओ व रंगोली प्रतियोगिता में हर आयु के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। रंगोली में सिर्फ एक प्रतिभागी और मैंहदी में दो प्रतिभागियों की संख्या दो हो सकती है। विजय कुमार ने बताया कि सभी स्कूलों के प्रभारियों को बाकायदा पत्राचार के माध्यम से सूचित किया जा चुका है। उन्होंने सभी स्कूल प्रभारियों से आग्रह किया है कि वे अपने स्कूलों के प्रतिभावान बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अवश्य भेजें। उन्होंने बताया कि गत रविवार को समिति के बैनर तले निबंध लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि बीस अक्तूबर को श्री राम राज्य अभिषेक दृष्य के दौरान इन प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को ईनाम देकर पुरस्कृत किया जाएगा।