ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना
जनवक्ता ब्यूरो शिमला
राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री तिवारी ने आज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अन्तिम सांस ली। राज्यपाल ने अपने शोक सन्देश में श्री तिवारी को एक करिश्माई नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए देश के लिए काम किया। उन्होंने भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःखद घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री नारायण दत्त तिवारी एक प्रतिष्ठित, करिश्माई एवं आकर्षक व्यक्तित्व थे, जिनका देशभर के करोड़ों लोग स्नेह एवं सम्मान करते थे। उन्होंने कहा कि श्री तिवारी को एक सुप्रसिद्ध नेता तथा सुयोग्य प्रशासक के तौर पर हमेशा याद किया जाएगा, जिन्होंने उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड की प्रगति एवं खुशहाली के लिए निरन्तर कार्य किया। जय राम ठाकुर ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है तथा उनके समस्त अनुयायियों एवं शुभ चिंतकों को इस दुःखद घड़ी से उभरने की कामना की है।