• Sat. Nov 23rd, 2024

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने श्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया

Byjanadmin

Oct 18, 2018

ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना

जनवक्ता ब्यूरो शिमला
राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नारायण दत्त तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री तिवारी ने आज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अन्तिम सांस ली। राज्यपाल ने अपने शोक सन्देश में श्री तिवारी को एक करिश्माई नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए देश के लिए काम किया। उन्होंने भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुःखद घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री नारायण दत्त तिवारी एक प्रतिष्ठित, करिश्माई एवं आकर्षक व्यक्तित्व थे, जिनका देशभर के करोड़ों लोग स्नेह एवं सम्मान करते थे। उन्होंने कहा कि श्री तिवारी को एक सुप्रसिद्ध नेता तथा सुयोग्य प्रशासक के तौर पर हमेशा याद किया जाएगा, जिन्होंने उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड की प्रगति एवं खुशहाली के लिए निरन्तर कार्य किया। जय राम ठाकुर ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है तथा उनके समस्त अनुयायियों एवं शुभ चिंतकों को इस दुःखद घड़ी से उभरने की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *