उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता
एमडीयू को पूरे भारत में खेल क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए बधाई दी
जनवक्ता ब्यूरो, रोहतक
युवा वर्ग अपनी ऊर्जा का सदुपयोग खेल के मैदान में करें, न कि नशाखोरी में। खेल-कूद गतिविधियों में सक्रिय प्रतिभागिता युवा वर्ग में सकारात्मकता का संचार करती है। स्टे अवे फ्रॉम ड्रग्स का सार्थक संदेश देते हुए ये उद्गार हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के डा. मंगलसैन मल्टीपरपज इंडोर जिम्नैजियम में उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।
आचार्य देवव्रत ने कहा कि युवाओं में होता है प्रतिभा, क्षमता और ऊर्जा का भंडार
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि युवाओं में प्रतिभा, क्षमता और ऊर्जा का भंडार होता है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग चाहे खेल का मैदान हो, या फिर शैक्षणिक एवं शोध कार्य हो, पूर्णता का प्रयास करें। आचार्य देवव्रत ने एमडीयू को पूरे भारत में खेल क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय कुलपति प्रो. बिजेन्द्र कुमार पुनिया तथा निदेशक खेल डा. डीएस ढुल को जाता है। राज्यपाल ने एमडीयू को पूरे भारत में विश्वविद्यालयों की स्वच्छता रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दी।
एमडीयू कुलपति प्रो. बिजेन्द्र कुमार पुनिया ने स्वागत भाषण दिया
इससे पूर्व एमडीयू कुलपति प्रो. बिजेन्द्र कुमार पुनिया ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि खेल में प्रतिभागिता सशक्तीकरण का रास्ता प्रशस्त करती है। उन्होंने बताया कि खेल क्षेत्र में एमडीयू की विशिष्ट उपलब्धियां हैं। यहां के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल की हैं।
डा. ढुल ने खेल क्षेत्र में एमडीयू की उपलब्धियों की जानकारी दी
निदेशक खेल डा. डीएस ढुल ने इससे पूर्व स्वागत भाषण दिया। डा. ढुल ने खेल क्षेत्र में एमडीयू की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सत्र 2018-2019 में एमडीयू 19 इंटरयूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन परिसर में करेगा।
इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी प्रशिक्षक सागरमल तथा अर्जुन अवार्डी ओलंपियन मुक्केबाज जितेन्द्र को सम्मानित किया गया। कुलपति प्रो. पुनिया तथा निदेशक खेल डा. डीएस ढुल ने मुख्य अतिथि राज्यपाल आचार्य देवव्रत को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रांत प्रचारक आरएसएस विजय कुमार, सामाजिक कार्यकत्र्ता सुभाष आहूजा एवं रविन्द्र सक्सेना, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय बंसल को भी सम्मान-स्वरूप स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने टीमों के मध्य मुकाबला देखा
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश विवि, शिमला तथा गुरू जंभेवश्वर विवि, हिसार की महिला टीमों के मध्य मुकाबला देखा। इस मुकाबले में हिमाचल प्रदेश विवि ने गुजवि, हिसारको 42-9 से हराया। तदुपरांत आचार्य देवव्रत ने सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम में नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट प्रतियोगिता में एमडीयू रोहतक व डा. राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी फैजाबाद के बीच फाइनल मैच का शुभारंभ किया और खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।
उपस्थित रहे
आज के कार्यक्रम में रजिस्ट्रार जितेन्द्र भारद्वाज, डीन स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार, प्रतिष्ठित समाजसेवी संपूर्ण सिंह, एमडीयू खेल परिषद अध्यक्षा डा. कृष्णा चौधरी, मडूटा अध्यक्ष डा. विकास सिवाच, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, पीआरओ पंकज नैन, सहायक कुलसचिव महेन्द्र पाल, प्राध्यापकगण प्रो. आरपी गर्ग, डा. देवेन्द्र जाखड़, संदीप मलिक समेत खेल कार्यालय के प्रशिक्षकगण, टीमों के प्रशिक्षक-प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।