• Fri. Nov 22nd, 2024

दो दिनो में नहीं पकड़े सुमित के हत्यारे तो एसपी कार्यालय के बाहर होगा धरना : बंबर ठाकुर

Byjanadmin

Oct 18, 2018

पूर्व विधायक सदर बिलासपुर बंबर ठाकुर

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
उना जिला के रायपुर गांव के नौजवान सुमित कुमार की गुंडों ने निर्मम हत्या कर दी माता पिता बेटे की हत्या से बेसुध पड़े हुए हैं लेकिन जनता के द्वारा चुने हुए मंत्री और विधायक का इस हत्या के मामले में कोई बयान तक नहीं आया। यह बात पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बिलासपुर से जारी एक विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री व विधायक सतपाल रायजादा और विवेक बार बार हत्यारों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं पंरतु सरकार व सरकार में बैठे मंत्री मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं दोषियों के हत्यारों को बचाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर दो दिनों के अंदर यदि प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन ने हत्यारे नहीं पकड़े तो पीड़ित परिवार के लोगों के प्रति संवेदना जताते हुए और उनको न्याय प्रदान करवाने के लिए एसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा जो सुबह 10 बजे से पांच बजे तक होगा। और फिर भी हत्यारे नहीं पकड़े गए तो उना की जनता के साथ मिल कर आंदोलन उग्र हो सकता है जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और हिमाचल प्रदेश सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि हैरानी इस बात की है कि सुमित कुमार का शव दो-तीन दिनों से पेड़ से लटका हुआ था तब पुलिस के कान पर कोई जूं नहीं रेंगी। ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार की कृतियां प्रदेश के भोली भाली जनता व गांव में होते रहे और पुलिस मूकदर्शक बनी रहे यह सहन नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *