विजेता बच्चों को श्री राम राज्य अभिषेक दृश्य के दौरान किया जाएगा पुरस्कृत
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
बिलासपुर में चल रही ऐतिहासिक श्री राम नाटक समिति द्वारा बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए हर साल आयोजित किए जाने वाली प्रतियोगिताओं की कड़ी में रविवार को दशहरा पर्व के मौके पर फैंसी ड्रैस, रंगोली और मैंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जबकि 14 अक्तूबर को निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता समिति द्वारा आयोजित करवाई जा चुकी है। यह जानकारी देते हुए प्रतियोगिता प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम परिणामों की फेहरिस्त में मैंहदी प्रतियोगिता में डियारा सेक्टर की सना खान ने पहला स्थान हासिल किया है जबकि चारू ने दूसरा व रेशमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस स्पर्धा में राशि और प्रिया को सांत्वना पुरूस्कार पर संतोष करना पड़ा है। वहीं रंगोली प्रतियोगिता में मिज्वाह ने पहला, मनीष ने दूसरा तथा महक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि ईशिता पठानिया व सुर्यांश को सांत्वना पुरस्कार मिला है। फैंसी ड्रैस के अंतिम परिणामों के बारे में विजय कुमार ने बताया कि उपकनिष्ठ वर्ग में मन मुदित मैहरा ने प्रथम, अपेक्षा व सौम्या ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा एंजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कड़ी में माणिक चौहान, रियांश व अराधना को सांत्वना पुरस्कार मिला है। कनिष्ठ वर्ग में दिलप्रीत कौर ने पहला, आलिशा ने दूसरा व महक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसमें सुभान और समद को सांत्वना पुरस्कार मिला है। वरिष्ठ वर्ग में अमन ने पहला और वाहिद को सांत्वना पुरस्कार मिला है। निबंध लेखन प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कनिष्ठ वर्ग में याशिका शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया है। वरिष्ठ वर्ग में कशिश शर्मा ने प्रथम, आरिवा खान ने द्वितीय व ममता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वहीं चित्रकला प्रतियोगिता के उपकनिष्ठ वर्ग में अंजली मिन्हास ने पहला, सिदिका ने दूसरा तथा अनुष्का ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में ईशिता पठानिया ने पहला, शिवम कुमार ने दूसरा तथा रिहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में अमन कुमार ने पहला, काजल ने दूसरा व मनीष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजय कुमार ने बताया कि विजेता बच्चों को शनिवार को श्री राम राज्य अभिषेक दृश्य के दौरान समिति द्वारा उचित ईनाम देकर पुरस्कृत किया जाएगा।