• Sat. Nov 23rd, 2024

किसी भी खेल में ताकत, साहस और कुछ करने की भावना का समावेश होना जरूरी

Byjanadmin

Oct 19, 2018

बिलासपुर नगर के रौड़ा सैक्टर में स्थित प्लस जिम परिसर में मैन काइंड कंपनी द्वारा लांच किए गए एनर्जी ड्रिंक हैल्थ ओके

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
किसी भी खेल में ताकत, साहस और कुछ करने की भावना का समावेश होना जरूरी है। इसके लिए पौष्टिक आहार तथा अन्य ऊर्जावान तत्वों की मौजूदगी मानव शरीर में अहम रोल आदा करती है। यह बात बिलासपुर नगर के रौड़ा सैक्टर में स्थित प्लस जिम परिसर में मैन काइंड कंपनी द्वारा लांच किए गए एनर्जी ड्रिंक हैल्थ ओके के अवसर पर मिस्टर हिमाचल-2018 आदित्य पाल दास ने कही। आदित्य पाल दास कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। उन्होंने कहा कि खेल कोई भी हो, ताकत का होना बहुत जरूरी है। दास ने बताया कि बाडी बिल्डिंग के लिए कड़ी मेहनत आवश्यक है। इसके लिए यदि कोई नशाग्रस्त युवा है तो उसे नशा इत्यादि पूर्ण रूप से त्यागना होगा। उन्होंने कहा कि अधिकांश युवा वर्तमान में नशे की चपेट में धंसते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को इस बारे में जागरूक होना आवश्यक है तथा माता पिता को भी चाहिए कि वे अपने बच्चों को खेलों की ओर प्रेरित करें तथा सभ्य सुरक्षित समाज की संरचना हो सके। वहीं जिम सदस्य डा. दीपक ठाकुर ने बताया कि एक कुशल कोच के साथ-साथ डायटिशियन का मार्गदर्शन भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बॉडी बिल्डिंग में कसरत और खानपान एक दूसरे के पूरक हैं। यदि कसरत बहुत ज्यादा है और खानपान में कही तालमेल नहीं है तो व्यक्ति को बीमारियां भी घेर लेती हैं। डा. दीपक ठाकुर के अनुसार ऐसे में अनुभवी डायटिशियन की मदद से शारीरिक संतुलन को सही तरीके से मैनेज करने के साथ-साथ बेहतरीन रिजल्टस की उम्मीद भी बढ़ जाती है। वहीं मैनकाईंड के प्रतिनिधि शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस प्रोडक्ट को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पहली बार लांच किया गया। बिलासपुर में यह प्रोडक्टस जिम या अधिकृत दवा विक्रेता के पास ही मिलेगा। इस अवसर पर प्लस जिम के मालिक सुशील कुमार, डा. दीपक ठाकुर, गोल्डी ठाकुर, कार्तिक खजूरिया, साहिल मिन्हास, निमिश कोतवाल, सन्नी, शुभम कौशल, अक्षय कटोच, अरण्य शुक्ला, दिव्यांश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *