• Sat. Nov 23rd, 2024

पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा ट्रेन हादसा

Byjanadmin

Oct 19, 2018

50 से अधिक लोगों के मरने की आशंका

अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास चौड़ा बाजार में हादसा हुआ

दशहरा देख रहे लोगों को 100 से ज्यादा रफ्तार वाली 2 ट्रेनों ने कुचला लोगों को

पुलिस के अनुसार कि इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि दशहरा मैदान के पास ही जोड़ा फाटक है। रावण दहन देखने के लिए लोग दशहरा मैदान से जोड़ा फाटक तक खड़े हुए थे। पुलिस के मुताबिक, रावण का पुतला जलने के बाद जोड़ा बाजार में भगदड़ मच गई। उसी दौरान जोड़ा फाटक से तेज रफ्तार में दो ट्रेनें गुजरीं, जिनकी चपेट में काफी लोग आ गए। पुलिस ने बताया कि ट्रेन पठानकोट से अमृतसर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पटाखों के शोर में लोग ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाए। घटनास्थल पर 100 से 150 मीटर के दायरे में लाशें बिखरी हैं। मौके पर एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कहा हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए दिए जाएंगे।
अमृतसर ट्रेन हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह हृदय विदारक हादसा है। हादसे में अपनों को खोने वाले लोगों के प्रति संवेदनाएं हैं। अधिकारियों को जरूरत के मुताबिक तुरंत सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *