• Sat. Nov 23rd, 2024

युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या को लेकर कांग्रेस उग्र

Byjanadmin

Oct 20, 2018

बिलासपुर में बंबर ठाकुर के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन

सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
बिलासपुर व ऊना के युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्याओं के मामले में कोई कार्यवाही न होने को लेकर शनिवार को बिलासपुर में कांग्रेस ने जोरदार धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय सर्किट हाऊस में कांग्रेस के करीब सौ लोगों ने रैली की शक्ल में उपायुक्त कार्यालय तक कूच किया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना गुबार निकाला। उपायुक्त कार्यालय में उनकी गैर मौजूदगी में एसी टू डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा तथा मामलों को सुलझाने की मांग की। अपने संबोधन में बंबर ठाकुर ने कहा कि बद्दी में रोजगार कमा रहा भलस्वाए पंचायत का युवक प्रशांत कुमार सुपुत्र हेमराज का शव कालका रेलवे स्टेशन पर बोगी के स्लीपर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। लेकिन मामले की अभी तक कोई सही तरीके से जांच नहीं हुई है। बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भटेड़ पंचायत का युवक लक्की भी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुआ और उसका शव भी सड़क किनारे मिला। उन्होंने कहा कि इस मामले को दबाने के लिए इस प्रकरण को आत्महत्या करार दिया जा रहा है।

एसी टू डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

बंबर ठाकुर ने बताया कि सलणु गांव की महिला कल्पना देवी की भी ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मारी गई। लेकिन इन मामलों में पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। इसी प्रकार ऊना जिला के सुमित कुमार की मौत को भी आत्महत्या करार देकर मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है जबकि आम आदमी की कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इन हत्याओं के मामलों को शीघ्र सुलझाया न गया तो शीघ्र ही कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विशाल आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *