• Sat. Nov 23rd, 2024

डियारा सेक्टर पर भगवान की विशेष कृपा : सुभाष ठाकुर

Byjanadmin

Oct 21, 2018

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर पर भगवान की विशेष कृपा है, कोई ऐसी कला नहीं है जिसमें यहां का हुनर प्रतिनिधित्व न करता हो, यही कारण है कि इस सैक्टर के टेलेंट की तूती पूरे प्रदेश में बोलती है तथा शिक्षा, कला, खेल तथा अन्य गतिविधियों में इस सैक्टर के होनहार हमेशा अपना नाम शिद्दत से अंकित करवाकर क्षेत्र के साथ जिले का नाम रोशन करते रहे हैं। यह बात सदर विस क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने बिलासपुर की सुप्रसिद्ध राम लीला में बतौर मुख्यातिथि शिकरत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब वे पीजी कालेज में पढ़ते थे तो इस राम लीला का आनंद उठाने के लिए समय से पूर्व पंडाल में आ जाते थे। यहां के कलाकारों की अदाकारी बेमिसाल रही है तथा यह परंपरा आज भी जीवित है जिसके लिए सभी समिति सदस्य बधाई के पात्र हैं

राम नाटक समिति के प्रधान नरेंद्र पंडित व अन्य पदाधिकारी व सदस्य

समिति के महासचिव मदन कुमार ने विधायक के समक्ष मंच पर छत्त डलवाने की मांग रखी जिसे शीघ्र ही पूरा करने का मुख्यातिथि ने आश्वासन दिया। विधायक ने काफी देर पंडाल में बैठकर श्री राम राज्य अभिषेक दृश्य का आनंद लिया। विधायक ने मंचन के दौरान समिति द्वारा आयोजित करवाई गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधान नरेंद्र पंडित ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में मनोनीत पार्षद चमन गुप्ता, रोहित कुमार, चंदन शर्मा, हर्ष मैहता के अतिरिक्त कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *