• Sat. Nov 23rd, 2024

पशु मंडी एवं किसान मेला नमहोल का समापन

Byjanadmin

Oct 21, 2018

न्यायालय के आदेशों के बाद इस पारम्परिक मेले का आयोजन हो पाया

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर’
पशु मंडी एवं किसान मेला नमहोल का समापन आज मुख्यतिथि पूर्व मंत्री व श्री नैना देवी जी के विधायक व इस मेला कमेटी के संस्थापक सदस्य श्री राम लाल ठाकुर ने किया। परम्परागत रूप से चलने वाले इस मेले को प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से अनुमति नहीं दी जाने की वजह से यह मेला करीब दो महीने विलंब से माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद इस पारम्परिक मेले का आयोजन हो पाया है। इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा खेल कूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इस मेले के समापन पर राम लाल ठाकुर ने कहा कि मेले हमारी सुदृढ संस्कृति व भाईचारे के प्रतीक है, इस तरह के परम्परागत आयोजनों के लिए राजनीति करने वालों को जगह नहीं होनी चाहिए। मेले आपसी मेल जोल व हमारी जीवन शैली में दैनिक आचार विचारों में शुद्धता व दृढ़ता लाते हैं। मेले हमारे समाज मे सामाजिक संतुलन तो बनाते तो हैं ही और साथ में जाति पाति के बंधनों से ऊपर उठकर एक रोमचक जीवन शैली भी प्रदान करते हैं। इस मौके पर मेला कमेटी के प्रधान रोशन लाल, महासचिव शोभा राम, विकास ठाकुर, जिला पार्षद मीना ठाकुर,बाबू राम सिसोदिया,हरि राम, शिव राम, शेर सिंह, दिला राम, यशपाल चंदेल, यशपाल ठाकुर, प्रवीण ठाकुर,जगत राम, जय प्रकाश, बाबू राम शर्मा, रंजीत ठाकुर, जीवन लता, हेम चंद, सीता राम, नंद लाल ठाकुर, जय पाल चंदेल, कुबेर ठाकुर, चमन लाल, श्याम लाल गंगड, प्रेम लाल, कुलदीप सिंह, देश राज, राज कुमार, अनुराग शर्मा, सुख राम शर्मा, गीता राम शर्मा, धनी राम, राजीव गुप्ता व संदीप सांख्यान व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *