• Sat. Nov 23rd, 2024

प्रदेश सरकार राज्य के प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए कृतसंकल्प : मुख्यमंत्री

Byjanadmin

Oct 21, 2018

जनवक्ता ब्यूरो सोलन
प्रदेश सरकार मण्डयाल सभा सोलन को विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सोलन में मण्डयाल भवन के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करवाएगी। मुख्यमंत्री जय राज ठाकुर आज सोलन में मण्डयाल सभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभा जिले में मण्डी की संस्कृति, परम्पराओं व रीति-रिवाजों को जीवित रखने व संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सूचना प्रौद्योगिकी युग में विश्व एक वैश्विक गांव के रूप में बदल गया है, परन्तु बावजूद इसके इस तरह के कार्यक्रम विशेष क्षेत्र के लोगों में आपसी भाई-चारे को सुदृढ़ करने में सहायक सिद्ध होते हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने प्रथम दिन से राज्य के सभी क्षेत्रों के कल्याण व विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि हिमाचली टोपी पहाड़ी संस्कृति की पहचान व गौरव है, परन्तु कुछ निजी स्वार्थों के चलते हिमाचली टोपी को राजनीतिक रंग दिया गया है। उन्होंने कहा कि वे इस सब के विरूद्ध है और सभी रंगों की टोपी को पहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभा की सोलन से धर्मशाला वाया सरकाघाट-मण्डी रात्रि बस सेवा आरम्भ करने की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।
जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपनी एैच्छिक निधि से 51000 रुपये देने की घोषणा की।
सांसद वीरेन्द्र कश्यप ने कहा कि सोलन में मण्डी जिला के सैंकड़ों परिवार रहते हैं और उनका समाज के कल्याण के लिए बहुमूल्य योगदान है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय भाजपा नेतृत्व ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को उनकी स्वच्छ छवि, ईमानदारी व कठिन परिश्रम के चलते राज्य के नेतृत्व की जिम्मेवारी सौंपी है। उन्होंने सभा को प्रस्तावित मण्डयाल भवन के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
मण्डयाल सभा सोलन के अध्यक्ष निराला ने मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने सभा द्वारा सोलन में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की भी जानकारी दी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल, सोलन के विधायक कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल, राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ. डेजी ठाकुर, खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरषोतम गुलेरिया, पूर्व विधायक विनोद चन्देल तथा के.एल. ठाकुर, उपायुक्त सोलन विनोद कुमार, पुलिस अधीक्षक मधु सूदन शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *