जनवक्ता ब्यूरो शिमला
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सोलन जिला के डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में 2.75 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित परीक्षा हॉल का लोकार्पण किया।
इस परीक्षा हॉल में 540 विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता के अतिरिक्त स्नातक तथा स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए दो प्रयोगशालाओं सहित अन्य सुविधाएं शामिल हैं।
जय राम ठाकुर ने विश्वविद्यालय में मेजर ध्यान चन्द स्पोटर्स स्टेडियम की आधारशिला रखी, जिसके निर्माण पर 1.21 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।
स्टेडियम में एक पैवेलियन भवन के साथ बैठने की व्यवस्था व अन्य अधोसंरचना सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय द्वारा विकसित नर्सरियों का भी अवलोकन किया तथा इसमें गहरी रूचि दिखाई।
बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल, विधायक डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एच.सी. शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।