• Mon. Nov 25th, 2024

जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डा. राजीव सैजल करेगें – विनय कुमार

Byjanadmin

Oct 22, 2018

जनमंच कार्यक्रम 4 नवम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करलोटी में आयोजित होगा

30 अक्तूबर तक पंचायत सचिवों के पास करवाएं आवेदन पंजीकृत

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
विभागीय अधिकारी प्री-जनमंच गतिविधियों के तहत सभी चिन्हित पंचायतों में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं से जागरूक होकर लाभान्वित हो सके। यह बात अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय घुमारवीं में जनमंच कार्यक्रम की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि जिला में आयोजित होने वाला छठा जनमंच 4 नवम्बर को घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करलोटी में आयोजित किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल करेंगे।
उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं की 7 पंचायतों जिनमें करलोटी, पपलाह, कपाहड़ा, छत, कोटलू-ब्राहमणा, कसारू तथा डंगार को चिन्ह्ति किया गया है। उन्होंने बताया कि सम्बन्धित पंचायतों के लोग अपनी समस्याओं व शिकायतों से सम्बन्धित आवेदन पत्र 30 अक्तूबर तक अपने पंचायत सचिवों के पास आॅनलाईन पंजीकृत करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारी प्री-जनमंच गतिविधियों की रिपोर्ट 31 अक्तूबर तक भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्री-जनमंच गतिविधियों में चिन्ह्ति पंचायतों का आॅडिटर द्वारा आॅडिट भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्री-जनमंच गतिविधियों के तहत 26 अक्तूबर को ग्राम पंचायत कपाहड़ा में करलोटी, पपलाह व कपाहड़ा पंचायतों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 29 अक्तूबर को ग्राम पंचायत कसारू, छत, कोटलू-ब्रहमणा के लिए ग्राम पंचायत कोटलू में तथा 30 अक्तूबर को ग्राम पंचात डंगार में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्री-जनमंच गतिविधियों में बेटी है अनमोल योजना, डिजीटल राशन कार्ड, गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन योजना, वृद्धावस्था, विधवा, अपंग व सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना, गर्भवती महिला का टीकाकरण व चिन्हित पंचायतों के सभी घरों में शौचालय सुविधा के संदर्भ में शिविरों का आयोजन करके पात्र व्यक्तियों लाभान्वित करें ताकि शतप्रतिशत लक्ष्यों को हासिल किया जा सके।
उन्होंने बताया कि जन मंच कार्यक्रम में हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसुचित जाति एंव जन जाति प्रमाण पत्र, आमदनी प्रमाण पत्र, राजस्व रिकार्ड (एक्स मुसावी के अलावा) की नक्ल, बागवानी कार्ड आदि के अलावा, विधवा एंव वृद्धावस्था पैंशन, मकान की मुरम्मत हेतु आर्थिक मदद, विधिक सहायता, बन्दूक या वाहन चालक लाईसैंस को जारी करने हेतु दस्तावेजी प्रक्रिया तथा लाईसैंस नवीनीकरण, जमीन का इन्तकाल, जन्म तथा मृत्यु पंजीकरण, राशन कार्ड बनवाने व नवीनीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई तथा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें लोगों की स्वास्थ्य की जांच और निशुल्क दवाई उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस अवसर पर तहसीलदार घुमारवीं जी.एस कटारिया, उप निदेशक डीआरडीए संजीत सिंह, डीएफएससी प्रताप चैहान, एमओएच डाॅ परविन्द्र सिंह, एसईवीपीओ रवि कुमार के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *