एडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
बिलासपुर जिले के सदर विस क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई तीन लोगों की मौतों की पुलिस प्रशासन द्वारा सही तरीके से जांच न करने के मामले से क्षुब्ध कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूर्व सदर विधायक बंबर ठाकुर की अगवाई में एसपी कार्यालय का करीब दो घंटे घेराव किया तथा एडीएम विनय कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को ज्ञापन प्रेषित किया। वहीं एसपी आफिस कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे करीब दो सौ लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। प्रदेश में हो रही हत्याओं को लेकर किसी प्रकार की जांच नहीं हो रही है जिससे लोगों का कानून व्यवस्था पर से विश्वास उठता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सदर के मौजूदा विधायक के गांव बघ्घड़ के युवक लक्की सुपुत्र भंडारी राम का शव अंबाला में बस स्टैंड के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है।
बंबर ठाकुर की अगवाई में एसपी कार्यालय का दो घंटे घेराव
जबकि भलस्वाए की पूर्व बीडीसी श्रीमति देवी के पुत्र प्रशांत का शव कालका रेलवे स्टेशन में खड़ी एक बोगी में मिला। हालांकि इन हत्याओं को लेकर परिजनों ने पुलिस को सीधे तौर पर इस हत्या का मामला बताते हुए कई लोगों पर शक जाहिर किया लेकिन पुलिस ने इस मामले में संवेदनशीलता नहीं दिखाई और मामले को रफा दफा करने की फिराक में है। पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा इन मामलों को दबाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है तथा हत्याओं को आत्महत्याओं में तब्दील कर मामलों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के सलणु की एक महिला की मौत उसके ससुराल सुंदरनगर के गांव विनायक में हुई। इस मामले में मृतका के परिजनों ने एसपी मंडी को अपना दुखड़ा सुनाया लेकिन हैरानी की बात है तो इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। बंबर ठाकुर ने दो टूक शब्दों में प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि यदि इन मामलों की सही कायदे से कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। कंदरौर से बघ्घड़, सलणू से लेकर बरमाणा तक, कुठेड़ा से भलस्वाए तक दिन के समय कैंडल मार्च निकालकर सरकार तक न्याय की मांग को पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा तथा इस दौरान जनता को भी जागरूक किया जाएगा। इस धरना प्रदर्शन में मारकंड पंचायत की प्रधान तृप्ता देवी, कंदरौर के प्रधान कुलदीप धीमान, बीडीसी रघुनाथपुरा दौलत राम बादल, तलवाड़ा के उपप्रधान धनी राम, बीडीसी सदस्य भलस्वाए रविंद्र कुमार, उपप्रधान नौणी पंचायत शुभम कुमार, पंजगाई पंचायत के उपप्रधान अनुराज, पूर्व प्रधान बिनौली अंजना कुमारी, पूर्व बीडीसी हीरा पाल चौहान, पार्षद विमला देवी, मनोज पिल्लई, नवीन ठाकुर, नईम मोहम्मद, पूर्व प्रधान चलैहली पंचायत अमी चंद, अरशाद मोहम्मद, सेवानिवृत एक्सीयन एसडी शर्मा, पवन कुमार, कुलदीप कुमार, नरेश शर्मा, पंकज शर्मा, तिलकराज, संजय डोगरा, प्रीति भाटिया, सुरजीत, रतन लाल, दीप सैणी, अवद्वेष भारद्वाज, आशीष मैहता, वार्ड सदस्य नौणी जोगेंद्र, श्रीराम, हबीब खान, देशराज, दीनानाथ, सुरेंद्र सिंह तथा प्रवक्ता संतोष वर्मा मौजूद रहे।