• Sat. Nov 23rd, 2024

जिला स्तरीय स्वच्छ भारत मिशन कमेटी की बैठक सम्पन

Byjanadmin

Oct 23, 2018


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों को अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ फील्ड तक लेकर जाएं , और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें ताकि स्वच्छ भारत के मिशन को सफल बनाया जा सके। यह बात अध्यक्ष जिला परिषद अमरजीत बंगा ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिला स्तरीय स्वच्छ भारत मिशन कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में स्वच्छ भारत मिशन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस अभियान का मुख्य उदेश्य स्वच्छ भारत मिशन के बारे में बड़े पैमाने पर जागरूकता पैदा करना है ताकि इस कार्य को धरातल पर करके स्वच्छ वातावरण का माहौल पैदा किया जा सके ताकि आमजन की भागीदारी से ठोस, तरल कचरा पदार्थों का निष्पादन करना संभव बनाया जा सके।
बैठक में समस्त विकास खंडों में चयनित ग्राम पंचायतों में किए जा रहे कार्यों की प्रगति समीक्षा की गई तथा ग्राम पंचायतों की संशोधित कार्य योजनाओं को अनुमोदित किया गया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के लिए प्रयास करें।
उपनिदेशक डीआरडीए संजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ठोस ,तरल कचरा प्रबन्धन के लिए वर्ष 2017-18 के लिए जिला की 35 ग्राम पंचायतें चयनित की गई हैं। उन्होंने बताया कि विकास खंड झंडुता की ग्राम पंचायत बलघाड में प्लास्टिक और बायोमेडिकल कचरे के निष्पादन के लिए लगभग 9 लाख रूपए की लागत से पायलट आधार पर इंसीनरेटर ( कचरा नष्ट यंत्र) लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कम्युनिटी सैनीटरी काम्पलैक्स के तहत अब तक जिला में 154 शौचालयों का निर्माण किया जा चुका हैं।
इस अवसर पर उपनिदेशक उच्च शिक्षा अमर सिंह ठाकुर , जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजु वाला, एमओएच डा परविन्द्र सिंह, जिला पंचायत अधिकारी राजेन्द्र कुमार के अतिरिक्त सम्बनिधत विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *