• Sat. Nov 23rd, 2024

बिलासपुर में वाल्मीकि समुदाय द्वारा निकाली गई शोभायात्रा

Byjanadmin

Oct 23, 2018

पहली दफा अमृतसर (पंजाब) में स्थित महर्षि बाल्मिकी तीर्थ से पावन जोत के साथ झांकी निकाली

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
वाल्मीकि प्रकोटसव के उपलक्ष्य पर बिलासपुर में वाल्मीकि समुदाय द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। भक्तजनों ने शोभायात्रा को वाल्मीकि मंदिर डियारा सेक्टर से शुरू कर पूरे शहर की परिक्रमा करवाई। इस अवसर पर पहली दफा अमृतसर (पंजाब) में स्थित महर्षि बाल्मिकी तीर्थ से पावन जोत के साथ झांकी निकाली।

जानकारी देते हुए आयोजनकर्ता रवि किशोर, विनय किशोर और संदीप कुमार ने बताया कि इस मौके पर तीन झांकियां निकाली गई है। जिनमें प्रथम झांकी अश्वमेघ यत्र के दौरान लव-कुश द्वारा पकड़ा गया घोड़ा, दूसरी झांकी लव-कुश संग वाल्मीकि कुटिया में सीता मां और तीसरी झांकी में लव-कुश द्वारा बंधी बनाए गए हनुमान। वहीं, इन तीन भगवान रूपी धारण कर झांकियों को संजय कंडेरा द्वारा तैयार करवाया गया है। जो एक सराहनीय बात है।

अंतत शाम को झांकी पूरे शहर की परिक्रमा कर वाल्मीकि मंदिर में पहुंची और वहां पर भगवान की आरती कर भक्तजनों को प्रसाद बांटा गया। उधर, वाल्मीकि सभा बिलासपुर के प्रधान अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को रात को सत्संग होगा जबकि बुधवार को प्रभात फेरी के बाद धर्मध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शाम को चार बजे से भगवान बाल्मिकी जी का अटूट भंडारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने समस्त नगरवासियों और धर्मप्रेमियों से आग्रह किया है कि वे इस धार्मिक समागम में बढ़चढ़ कर भाग लें तथा तन-मन व धन से सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *