जनवक्ता ब्यूरो शिमला
मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल ने प्रदेश सरकार के सभी संबंधित अधिकारियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के कांगड़ा ज़िला स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा तथा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के दीक्षान्त समारोह को लेकर 29 तथा 30 अक्तूबर, 2018 के प्रस्तावित दौरे लेकर आवश्यक तैयारियों से संबंधित निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अग्रवाल ने कहा कि सभी अधिकारी ब्लू बुक के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि रामनाथ कोविन्द 29 अक्तूबर, 2018 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा ज़िला कांगड़ा के प्रथम दीक्षान्त समारोह में विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान करेंगे जबकि 30 अक्तूबर, 2018 को हि.प्र. विश्वविद्यालय शिमला के 24वें दीक्षान्त समारोह में भी विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान करेंगे।
अग्रवाल ने ज़िला प्रशासन, नगर निगम तथा सभी संबंधित विभागों को सभी आवश्यक प्रबन्ध करने तथा सभी तैयारियों का व्यक्तिगत रूप से अनुश्रवण करने के भी निर्देश दिए।
पुलिस महानिदेशक एस.आर.मरड़ी, विश्वविद्यालयों के कुलपति, सचिव, विभागाध्यक्ष, सेना, राज्य पुलिस व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।