• Fri. Nov 22nd, 2024

शिक्षित समाज ही स्वस्थ समाज की परिकल्पना : विनय कुमार

Byjanadmin

Oct 24, 2018

सभी अभिभावक यह संकल्प लें कि वह अपने बच्चों के साथ संवाद रखेंगे

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
एडीएम विनय कुमार ने कहा है कि शिक्षित समाज ही स्वस्थ समाज की परिकल्पना कर सकता है और सभी का शिक्षित होना इसीलिए आवश्यक भी है। वह बिलासपुर के डियारा सेक्टर में स्थित बाल्मिकि मंदिर में हवन यज्ञ के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज में सभी को समानता का अधिकार है लेकिन यह अधिकार तभी सार्थक होगा जब महर्षि बाल्मिकि की शिक्षाओं का अनुसरण किया जाएगा। उन्होंने कहा बाल्मिकि जयंती के अवसर पर सभी अभिभावको को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह अपने बच्चों के साथ संवाद रखेंगे। उन्होंने कहा कि जैसे ही संवादहीनता होती है कठिनाईयां बढ़ जाती हैं और इसके बाद बात रिश्तां के समाप्त होने पर आकर ठहर जाती है। उन्होंने नशे जैसी बीमारी से बचने के लिए भी अभिभावकांे को सचेत किया। उन्होने कहा कि नशे को दूर करने का प्रण लेकर ही सभी को यहां से जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इतिहास उठा कर देखा जाए तो लव कुश को पारंगत वाल्मीकि ने ही बनाया। उन्होंने कहा कि सभी की यह कोशिश होनी चाहिए कि समाज को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए।

उन्होने यह भी कहा कि गलत करने वाले को सजा मिलनी चाहिए और सही करने वाले को इनाम और सारा कुछ विना भेदभाव के होना चाहिए। इस अवसर पर अधिवक्ता तुषार डोगरा ने कहा कि महर्षि बाल्मीकि ने ऐसे ग्रंथ की संरचना की है वो अद्वितीय है और इसीलिए उन्हें आदि कवि भी कहा गया है। उन्होनंे कहा कि महर्षि बाल्मिकि की शिक्षाओं का पालन करना चाहिए उन्होंने कहा कि प्रण लें कि बच्चों को हर बुराई से दूर रखेंगे। इस अवसर पर एसएचओ थाना सदर बिलासपुर योगराज ने कहा कि पुलिस हमेशा जनता की सेवा के लिए तैयार है। उन्होंने भी नशे जैसी बुराई को दूर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि नशे को रोकने के लिए पुलिस हमेशा सजग है। बाल्मिकि सभा के प्रान्तीय सचिव अनिल किशोर ने अपनी समस्याएं मुख्यातिथि के समक्ष रखते हुए कहा कि उनके पूर्वज कई पीढ़ियों पहले बिलासपुर में बस गए थे लेकिन आज भी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए उनके बच्चों को प्रमाणपत्र नहीं बनाए जा रह। उन्होंने कहा कि प्रमाणपत्र न होने के कारण ही सरकार की इस वर्ग के लिए चलाई गई कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इससे पहले बाल्मिकि सभा बिलासपुर के प्रधान अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि का शाल और हिमाचली टोपी पहना कर स्वागत और सम्मान भी किया। सभा के प्रधान अशोक कुमार ने अपनी मांगों का ज्ञापन भी मुख्य अतिथि को सौंपा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अरूण डोगरा रीतू , सभा के मुख्य सलाहकार राजेंद्र किशोर, युवा नेता अनूप भाटिया, महासचिव संजय कंडेरा, रविंद्र किशोर, विनय किशोर, व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *