• Fri. Nov 22nd, 2024

मुख्यमंत्री ने किया कुल्लू पुलिस थाना भवन का लोकार्पण

Byjanadmin

Oct 24, 2018

आगामी दशहरे तक होगा तहसील भवन व राजस्व सदन का लोकार्पण

जनवक्ता ब्यूरो कुल्लु
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज कुल्लू में लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित पुलिस थाना भवन का उद्घाटन तथा 2 करोड़ 79 लाख के व्यय से बनने वाले तहसील कार्यालय व राजस्व सदन का शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कुल्लू थाने में नवीनत्तम तकनीक से लैस मालखाना व कोत की सुविधा के अतिरिक्त पार्किंग, सम्मेलन कक्ष, स्टाफ के लिए पर्याप्त स्थान, आम जनमानस के लिए प्रतिक्षा कक्ष व कई अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हांगी।
मुख्यमंत्री कहा ने कि जिला मुख्यालय में तहसील के लिए नए भवन का शिलान्यास होने से क्षेत्र की एक लंबित व आवश्यक मांग पूरी हो जाएगी और अगले दशहरा उत्सव तक इस भवन का कार्य पूरा करके जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुल्लू तहसील में उपलब्ध 1911-12 से पहले के राजस्व अभिलेख को सुरक्षित रखने के लिए इस भवन के बनने से स्थान की कमी भी दूर हो जाएगी। जयराम ठाकुर ने बताया कि इस भवन में अस्थायी रूप से आवास सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
उन्होंने बताया कि जिला में राजस्व सदन के निर्माण की नितांत आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी के मददेनजर यह भवन बनाने का निर्णय लिया गया। जिला मुख्यालय में अन्य स्थानों से आने वाले राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को ठहरने की सुविधा इस भवन में उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर विधायक किशोरी लाल सागर, सुरेंद्र शौरी, सुंदर सिंह ठाकुर, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, उपायुक्त यूनुस, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, बीएसएनएल के मुख्य अभियंता (सिविल) अंज्ञुत दोरजे नेगी, विभिन्न विभागों के अधिकारी अन्यों सहित उपस्थित थे।
इससे पूर्व भुंतर हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का वन, परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, विधायक सुरेंद्र शौरी, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, उपायुक्त यूनुस, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने पारंपरिक स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *