जनवक्ता ब्यूरो पांवटा साहिब
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, जो सिरमौर जिला के दो दिवसीय प्रवास पर थे, ने आज महार्षि वाल्मिकी जयंती के अवसर पर पावंटा साहिब में वाल्मिकी मन्दिर जाकर माथा टेका।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान वाल्मिकी समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए ज्ञान और प्रेरणा के स्त्रोत हैं। भगवान वाल्मिकी ने वाल्मिकी रामायण की रचना की, जो हिन्दु धर्म का मुख्य ग्रंथ है।
उन्होंने इस अवसर पर घोषणा की कि भूमि अधिग्रहण होते ही वाल्मिकी नाले को ढका जाएगा। उन्होंने वाल्मिकी मन्दिर परिसर के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 3 लाख रुपये स्वीकृत किए।
जय राम ठाकुर ने पांवटा साहिब स्थित गुरूद्धारा साहिब में भी शीश नवाया। गुरूद्धारा प्रबन्धन समिति ने उन्हें सिरोपा भेंट किया।