हिमाचल प्रदेश राज्य विधुत परिषद पैशनर्ज वैलफेयर एसोसियसियन घुमारवीं की बैठक
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश राज्य विधुत परिषद पैशनर्ज वैलफेयर एसोसियसियन घुमारवीं इकाई की बैठक प्रधान ई0 रामलाल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन हुई । बैठक मे इंजीनियर गोविंद राम वर्मा ने वितौरे मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की । बैठक में सर्वप्रथम स्वर्गीय प्रेमलाल लाईन मेन ( सोई ) केआकस्मित निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी । बैठक में सर्वर्थम दिलाराम अग्रोनाइजर सचिव ने हटवाड़ में हुई 22 अक्टूबर की बैठक में पैंसनरजों की लम्भित पड़ी मांगों पर विस्तार से चर्चा की ।
ई0 होशियार सिहं चन्देल ,सचिव के एल शर्मा ,सुरेश शर्मा ,ने संघ की गतिविधियों के बारे विस्तार से चर्चा की व संघ द्वारा किए गए विशेष कार्यों का उल्लेख व संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर डाला वं सभी पैंसनर्ज से ई पेंशन प्रणाली फार्म भरने का आग्रह किया है ।प्रधान शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए विजली संशोधन विलों को लेकर हिमाचल प्रदेश राज्य विजली बोर्ड पैंशनतजर वैलफेयर संघ घुमारवीं विजलि बोर्ड के विघ टन का विरोध करते है व विजली बोर्ड विघटन कर के केंद्र सरकार बड़े औधुगिक घरानों को लाभ पहुंचाने की फिराक में हैं जिससे जनता को नुकसान होगा । तथा प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2012 में हुए लिखित समझौते पर कायम रहे तथा बोर्ड प्रवंधन द्वारा पैंज़हनर्ज की अनदेखी व उदासीन रवैये पर चिंता व पैंज़हनर्ज राज्य कार्यकरणी की शीध्र बोर्ड से बैठक बुलाने का आग्रह किया । पैंशनरजों ने सरकार से 15 मई 2003 के बाद नियुक्त हुए सभी कर्मचारियों को नई पैशन योजना की जगह पर पुरानी पैशन को बहाल किया जाए व पेंशन भत्ते को मूल पेंशन में संयोजित किया जाए ।
रूपलाल शर्मा ,उप प्रधान सुखराम ने सरकार से व बोर्ड से पैंशनरजों की लम्भित पड़ी मांगों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया है । पैंज़हनर्ज ने सेवनिर्वित कर्मचारियों कल आयकर के दायरे से मुक्त किया जाए ।
बैठक में 100 से ऊपर पैंशनरजों ने भाग लिया जिसमे गरदेव कौशल ,रमेश पजयाला एक्शन ब्रिज लाल ,शमशेर सिहं चन्देल ,सतीश चन्देल ,सुखदेव ,मदन लाल एक्शन ,ओमप्रकाश ,धर्म सिहं ,कृषण लाल ,बंशी राम ,वेदप्रकाश ,प्रेमलाल रमेश ,आमिचन्द ,श्यामलाल ज्ञान चन्द भारद्वाज ,देव कृष्न ,लेख राम ,बालदेव दास बालदेव सोढ़ी ,लखनपाल ,रामप्रकाश दलीप सिहं आदि मौजूद रहे ।