• Fri. Nov 22nd, 2024

करवा चौथ पर पर्यटन निगम के होटलों में विशेष पैकेज

Byjanadmin

Oct 25, 2018

पर्यटन निगम की प्रबंध निदेशक कुमुद सिंह

जनवक्ता ब्यूरो शिमला
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) करवा चौथ के मौके पर विशेष पैकेज दे रहा है। दो रात्रि तक ठहरने वाले अतिथियों को निगम के होटलों में तीसरी रात्रि को निशुल्क रुकने की सुविधा मिलेगी।
पर्यटन निगम की प्रबंध निदेशक कुमुद सिंह ने बताया कि सरगी के तौर पर परोसे जाने वाली फैनी, फल, दूध, गुलाब जामुन आदि बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके अलावा अर्घ्य, पूजा की थाली और करवा (चावल, उड़द दाल, दूर्वा, फूल व कुंगु आदि) भी फ्री में दिया जाएगा। व्रत रखने वाले दम्पत्तियों का रात्रि भोज भी पैकेज के खर्च में शामिल रहेगा। करवा चौथ का दूसरा सामान जैसे कि ड्राई फ्रूट्स, पुना, सुहागी (बिन्दी, चूड़ी, काजल, रिब्बन, मेंहदी इत्यादि) भी एचपीटीडीसी ही उपलब्ध कराएगा, हालांकि इसका ग्राहकों को भुगतान करना होगा।
कुमुद सिंह ने कहा कि ये पैकेज एचपीटीडीसी के सभी होटलों में 25 से 29 अक्टूबर, 2018 तक मान्य होगा और इस पैकेज को बुक करवाने वाले दम्पत्तियों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *