• Fri. Nov 22nd, 2024

इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम करेगी कारगर भूमिका का निर्वहन: अनुराग ठाकुर

Byjanadmin

Oct 26, 2018

सासंद अनुराग ठाकुर ने किया 1 करोड़ 17लाख 31 हजार रूपए से निर्मित होने वाली विद्युत योजना का शुभांरभ

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
जिला बिलासपुर के लोगों को बेहतर विद्युत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए भारत सरकार की इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम कारगर भूमिका का निर्वहन करेगी। यह जानकारी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने 1करोड़ 17 लाख 31 हजार राशि से निर्मित होनी वाली शहरी विद्युत वितरण प्रणाली व्यवस्था सुदृढ़ व आधुनिकीकरण के लिए महत्वकांक्षी योजना का शुभारंभ करने के पश्चात श्री नैना देवी जी में भव्य जनसभा को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के आरंभ होने से जिला बिलासपुर के विद्युत सुधार के क्षेत्र में एक मील का पत्थर स्थापित होगा।
उन्होंने कहा कि स्कीम के अंतर्गत श्री नैना देवी जी में 7 किमी नई एच टी लाईन बिछाई जाएगी। इसके अतिरिक्त 8 किमी एल टी लाईन भी बिछेगी तथा 2.6 किमी एल टी लाईनों का नवीनीकरणध्संवर्धन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पांच नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएगें तथा तीन ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत बिलासपुर जिला के श्री नैना देवी घुमारवीं व तलाई नगरों के लिए 882.53 लाख की राशि व्यय होने का अनुमान है।
अनुराग ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्री नैना देवी नगर के उपभोक्ताओं के खराब सिंगल और थ्री फेस मीटरों को भी बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के पूर्ण हो जाने से कम वोल्टेज की समस्या का समाधान तो होगा ही आने वाले समय में उपभोक्ताओं की बढ़ती हुई मांग को भी पूर्ण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम का कार्य 31 मार्च, 2019 तक पूर्ण करने के भरपूर प्रयास किए जाएगें। इस योजना के आरंभ होने से आने वाले कई वर्षो तक बिजली की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी।
इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए अपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों का संक्षिप्त ब्यौरा देते हुए कहा कि उनके द्वारा लगभग 50 हजार करोड़ रूपए के प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में लगभग साढ़े सात सौ बिस्तरो वाला अखिल भारतीय आर्युेविज्ञान संस्थान स्वीकृत हुआ है और लगभग 400 करोड़ की लागत से हमीरपुर मेडिकल कॉलेज तथा 500 करोड़ रूपए की लागत से ऊना के लिए पीजीआई का सैटेलाईट केन्द्र स्वीकृत हुआ है। उन्होंने देहरा के केन्द्रीय विश्व विद्यालय और बिलासपुर में 150 करोड़ रूपए की लागत से हाईड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज तथा ऊना के सलोह में 400 करोड़ रूपए की लागत से आईआईआईटी स्थापित किए जाने का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता भाजपा रणधीर शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार द्वारा श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए कोई भी कसर नही छोड़ी जा रही है।

गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 221 निशुल्क गैस कुनेक्शन किए वितरित

उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र को आर्दश विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है और निरंतर क्षेत्र के विकास को गति दी जा रही है। इस अवसर पर सांसद अनुराग ठाकुर ने 3 लाख रूपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन धलेट का भी उद्घाटन किया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को राशि स्वीकृत पत्र वितरित किए। उनके द्वारा इस अवसर पर गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 221 निशुल्क गैस कुनेक्शन पात्र परिवार को वितरित किए।
इस अवसर पर एसडीएम स्वारघाट अनील चौहान, महामंत्री भाजपा राजकुमार, प्रवक्ता श्री नैना देवी जी बाल कृष्ण, एससी मोर्चा अध्यक्ष कृष्ण चंद चंदेल, मण्डलाध्यक्ष श्री नैना देवी जी कैप्टन चौधरी राम, प्रधान ग्राम पंचायम री कल्पना देवी, बीडीसी चेयरमैन रूप लाल, उप प्रधान टाहली के अतिरिक्त विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *