• Mon. Nov 25th, 2024

कामगारो व उनके परिजनों के हित के लिए चलाई जा रही अनेको कल्याणकारी योजनाएं – अनुराग ठाकुर

Byjanadmin

Oct 26, 2018

660 कामगार योजना के अंतर्गत किए गए लाभान्वित

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर

समाज की मुख्य धारा से जोड़ने व आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए सरकार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत कामगारो व उनके परिजनों के हित के लिए अनेको कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। यह जानकारी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने स्वारघाट की ग्राम पंचायत कुटेहल में श्रम एवं कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत 305 कामगारों को इडेक्शन चूल्हे, 119 कामगारों को सोलर लैंप, 245 कामगारों के बच्चों की शादी व शिक्षा के लिए 10 लाख 55 हजार रूपए के चैक वितरित किए।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत कामगारों को चिकित्सा सहायता के लिए 10 हजार रूपए और अंतरंग चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए 30 हजार रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि कामगारों के बच्चों की शिक्षा के लिए पहली से 8वीं कक्षा तक 3 हजार रूपए, प्रतिवर्ष 9वीं से 12वीं की शिक्षा के लिए 6 हजार रूपए प्रतिवर्ष, स्नातक स्तर तक की शिक्षा के लिए 10 हजार प्रतिवर्ष, स्नातकोत्तर व डिप्लोमा पाठ्क्रम के लिए 15 हजार रूपए प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते है।
उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण पग है जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस सेवा प्रदान की जाएगी तथा अस्पताल में भर्ती होने के समय लाभार्थी अपनी पुष्टि के लिए अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड तथा पंजीकृत मोबाइल नंबर दिखाकर सुविधा का लाभ उठा सकेगें। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिला से चयनित व्यक्तियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए जा रहे है।
उन्होंने संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों का विवरण देते हुए बताया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सड़कों के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए करोड़ों रूपए की धनराशि स्वीकृत करवाई गई है और 25 नए राष्ट्रीय उच्च मार्ग भी स्वीकृत किए गए है। उन्होंने कहा कि लगभग 50 हजार करोड़ रूपए से भानुपली-बिलासपुर-मनाली-लेह रेलवे लाईन को निर्मित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई भी कमी नही छोड़ी गई है तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण करवाया गया है।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता भाजपा रणधीर शर्मा, श्रम अधिकारी प्यारे लाल साहू, विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी व स्थानीय लोग तथा भारी मात्रा में भवन निर्माण व सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के कामगार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *