वैदिक गणित पत्रवाचन में मुस्कान ने प्रदेश में प्रथम स्थान पर
संस्कृत प्रश्न मंच में प्रतिष्ठा, अनन्या व देवांशी ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया
विज्ञान पत्रवाचन में प्रिया द्वितीय और गणित क्रियाक्लाप में अंजलि द्वितीय स्थान पर
जिला विज्ञान प्रमुख पूनम व संस्कृत प्रमुख अमरी बधाई की पात्र
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित हटगढ़ स्थित एसवीएम में संपन्न हुई राज्यस्तरीय विज्ञान मेला में बिलासपुर की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए राज्य भर में प्रथम द्वितीय स्थान पर कब्जा जमाया है। स्कूल पहुंचने पर इन मेधावी बच्चियों का स्कूल प्रबंधन द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यह जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसीपल शालिनी शर्मा ने बताया कि हटगढ़ में 24-25 अक्तूबर तक चली इस प्रतियोगिता में स्कूल की आठ छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें वैदिक गणित पत्रवाचन में मुस्कान ने प्रथम स्थान पर कब्जा कर पूरे प्रदेश में स्कूल का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि संस्कृत प्रश्न मंच में प्रतिष्ठा, अनन्या व देवांशी ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान पत्रवाचन में प्रिया द्वितीय और गणित क्रियाक्लाप में अंजलि द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर प्रिंसीपल शालिनी शर्मा ने कहा कि बच्चों की यह उपलब्धि स्कूल में इलाके के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में बच्चों की कड़ी मेहनत रंग लाई है जिसके लिए जिला विज्ञान प्रमुख पूनम व संस्कृत प्रमुख अमरी बधाई की पात्र हैं।