• Sat. Nov 23rd, 2024

जिला बार एसोसिएशन बिलासपुर ने कड़े शब्दों में की निंदा

Byjanadmin

Oct 26, 2018

अदालती कार्यवाही का बहिष्कार किया

अधिवक्ता सुरेश राठौर की पुलिस द्वारा कथित बेरहमी से मारपीट…

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
पिछले दिनों जिला मंडी के सरकाघाट कोर्ट में अधिवक्ता सुरेश राठौर की पुलिस द्वारा कथित बेरहमी से मारपीट करने और उसे बुरी तरह से घायल कर देने की जिला बार एसोसिएशन बिलासपुर ने कड़े शब्दों में निंदा व भर्त्रसना करते हुए इस घटना के विरोध में आज सारा दिन भर अदालती कार्यवाही का बहिष्कार किया और सरकार से मांग की कि सरकाघाट थाने के सारे स्टाफ को तुरंत बदला जाए और आरोपी पुलिस कर्मचारियों को तुरंत निलंबित किया जाए। आज यहाँ अदालत परिसर के मुख्य द्वार पर जिला बार एसोसिएशन के सभी सदस्यायों ने एकत्रित होकर जिला मंडी पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री से तुरंत इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषी पुलिस वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजस्वी शर्मा ने कहाकि अधिवक्ता सुरेश कुमार राठौर के खिलाफ पुलिस द्वारा झूठी ऍफ़.आई.आर. दर्ज करने और उनकी अकारण बुरी तरह से मारपीट करने की इस घटना से सरकाघाट पुलिस की कार्यप्रणाली से सभी बुद्धिजीवी अचंभित हैं क्यूं कि पुलिस ने पहले अधिवक्ता से भारी मारपीट की और बाद में उनका मोबाइल तक छीन लिया और उन्हें बंदी बना कर वहां थाणे में घंटों तक बिठाए रखा और बाद में उन पर झूठा मुकदमा दायर कर दिया ताकि पुलिस द्वारा किये गए अनुचित, गैर कानूनी और असवैंधानिक कृत्य को उचित ठहराया जा सके। तेजस्वी शर्मा ने कहाकि जिला बिलासपुर बार एसोसिएशन सरकाघाट बार एसोसिएशन द्वारा इस संदर्भ में लिए जाने वाले प्रत्येक निर्णय का भरपूर समर्थन करती है और उनके द्वारा लिए जाने वाले हर निर्णय का वे अक्षरशः पालन करेंगे ताकि दोषी पुलिस वालों को उचित कानूनी दंड मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *