• Sat. Nov 23rd, 2024

गांव ननावीं का एक जवान जम्मू और कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से लोहा लेते शहीद

Byjanadmin

Oct 26, 2018

बृजेश

करवाचौथ के दिन जवान का पार्थिव शव उसके घर पहुंचेगा

जनवक्ता ब्यूरो ऊना
इसे बिडंबना ही कहा जाएगा कि करवा चौथ पर जिले के ननावीं में मातम होगा और एक पत्नी अपने सुहाग के लिए बिलखती दिखेगी । ऊना जिले के बंगाणा उपमंडल की पंचायत धुंदला के गांव ननावीं का एक जवान बृजेश जम्मू और कश्मीर के शोपियां में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हो गए । करवाचौथ के दिन जवान का पार्थिव शव उसके घर पहुंचेगा । शहीद की पत्नी श्वेता पर दुखों का पहाड़ टूट गया है । करवाचौथ व्रत से पहले ही श्वेता का सुहाग उजड़ गया है । जिस दिन श्वेता ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखना था, उसी दिन शहीद बृजेश का पार्थिव शरीर घर पहुंचेगा । शहीद बृजेश के परिवार में उसकी मां, गर्भवती पत्नी और छह साल की बेटी है । बृजेश की शादी श्वेता निवासी अमरेहड़ा के सन 2009 में हुई थी । बृजेश देश की सेवा करने के लिए सन 2003 में 14 पंजाब रेजीमेंट में भर्ती हुआ था । बृजेश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंदला से हासिल की । शहीद बृजेश के निधन पर सीएम जयराम ठाकुर, कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर, कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष विवेक शर्मा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामनाथ शर्मा, आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *