• Sat. Nov 23rd, 2024

मोदी के खिलाफ कांग्रेसियों की अभद्र टिप्पणियों का जवाब देश आगामी चुनावों में देगा : गोविन्द सिंह ठाकुर

Byjanadmin

Oct 27, 2018

मनमोहन सरकार के कार्यकाल में सीबीआई को दी थी “पिंजरे में बंद तोते” की संज्ञा

दस माह के कार्यकाल में प्रदेश को अब तक की सबसे अधिक केन्द्रीय सहायता प्राप्त हुई

जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मन्त्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी के लोग आज जिस सीबीआई की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे है उन्हें यद् करना चाहिए कि किस प्रकार कोयला घोटाले में फंसी मनमोहन सरकार के कार्यकाल में देश के माननीय उच्च न्यायलय ने सीबीआई को “पिंजरे में बंद तोते” की संज्ञा दी थी जो देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी की लिए शर्म का विषय था । देश में सत्ता परिवर्तन के साथ सभी स्वायत संस्थानों को मोदी सरकार ने सशक्त किया है जिसके परिणामस्वरूप ये संस्थान देश के विकास में अहम् भूमिका निभा रहे हैं।
गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले कल शिमला में कांग्रेस द्वारा देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ किये गए प्रदर्शन और अभद्र टिप्पणियों का जवाब देश की जनता आगामी चुनावों में कांग्रेस को देगी, कांग्रेस की इन्ही ओछी हरकतों और जनविरोधी सोच के कारण देश में राज करने वाली कांग्रेस पार्टी को देश तथा प्रदेश की सत्ता से न केवल बाहर किया है अपितु इनसे विपक्षी दल कहलाए जाने का अधिकार भी छीन लिया है ।
आज देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की देश – विदेश में इनकी दूरगामी एवं कल्याणकारी नीतियों के कारण प्रशंसा हो रही है, कांग्रेस को चाहिए था कि वो इं नीतियों को आम जनता तक पहुंचाते, यदि इनके लागू किये जाने में कोई खामियां है तो उन्हें उजागर कर देश की जनता के समक्ष अपने विपक्ष में होने की उपस्थिति दर्ज करवाती जबकि प्रदेश तथा देश का कांग्रेस नेतृत्व इसके विपरीत नरेन्द्र मोदी जी के उपर व्यक्तिगत टिप्पणियां कर रहे हैं जो देश की जनता को कतई मंजूर नहीं होगा ।
गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि आज हमारा प्रदेश मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में निरन्तर ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है, प्रदेश सरकार के पहले बजट में ही 30 नई योजनाओं को शामिल कर इस सरकार ने एक इतिहास रचा है तथा इनके क्रियान्वयन के लिए विशेष कार्यदल गठित किये गए हैं । प्रदेश सरकार को केन्द्र की मोदी सरकार से अब तक का सबसे बेहतरीन सहयोग प्राप्त हो रहा है, जिसके चलते पहले दस माह के कार्यकाल में प्रदेश को अब तक की सबसे अधिक केन्द्रीय सहायता प्राप्त हुई है तथा साथ ही हाल की बाढ़ में देश के प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने स्वयं टेलीफोन कर मुख्यमन्त्री से न केवल प्रदेश की स्थिति का हाल जाना बल्कि खुलकर राहत सहायता भी प्रदान की है । इस प्रकार के नेतृत्व से देश –प्रदेश की जनता प्रसन्न है तथा कांग्रेस की ओछी हरकतों का देश करारा जवाब देगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *